एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने को आगे आएं युवा – रवीन्द्र कुमार
यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के तत्वावधान में युवा दिवस पर “4 की बात” अभियान की हुई शुरुआत
आयोजित हुई प्रदेश भर में विभिन्न प्रतियोगिताएं
छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ प्रतियोगिता के माध्यम से जानीं एचआईवी/एड्स से बचाव की बारीकियाँ
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर में युवाओं की क्षमता, उपलब्धियों और योगदान को पहचानने के लिए समर्पित है। इस वर्ष की थीम है From Clicks to Progress: Youth Digital Pathways for Sustainable Development जो कि साल 2030 तक संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए नवीन डिजिटल संसाधनों का उपयोग करने में युवाओं के संभावित योगदान पर प्रकाश डालता है। इसी क्रम में प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी जिलाधिकारियों को एचआईवी/एड्स की जागरूकता को लेकर सघन जागरूकता अभियान का आयोजन करने सम्बन्धी पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। इसके तहत सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वावधान में एमिटी यूनिवर्सिटी में सघन जागरूकता अभियान ‘4 की बात’ शुरुआत हुयी जिसका उद्देश्य एचआईवी/एड्स से जुड़ी सही जानकारी जन-जन तक पहुंचे।
इस मौके पर सोसायटी के अपर परियोजना निदेशक रवींद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति देश की रीढ़ की हड्डी है और इसके बगैर देश आगे बढ़ नहीं सकता। इसके लिए युवाओं का स्वस्थ और निरोगी रहना आवश्यक है और उन्होंने सभी से ‘4 की बात’ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सहयोग माँगा जिससे कि देश को एचआईवी/एड्स से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि एचआईवी को लेकर लोगों में भ्रान्ति है कि यह सिर्फ शारीरिक सम्बन्ध बनाने से ही होता है बल्कि इसके अन्य कारण भी हैं। यह संक्रमित इंजेक्शन से व संक्रमित खून चढ़ाने से भी होता है। उन्होंने युवा शक्ति से अपनी ऊर्जा का भरपूर उपयोग करते हुए कार्यक्रम से जुड़ने का आग्रह किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रामकृष्ण मठ के स्वामी मुक्तनाथनन्द ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि युवा देश की धड़कन हैं जो लगभग 65 फीसद देश को विकसित बनाने में अपना योगदान दे रहे है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। युवा अपने ऊपर पूर्ण विश्वास रखें, अपने जीवन के शिल्पकार खुद बनें व सकारात्मक सोच के साथ अपना जीवन आगे बढ़ायें और अपने मन को कूड़ाघर न बनने दें। जिससे हम सब विकास के पथ पर अग्रसर हो सकें।
अपने स्वागत भाषण में एमिटी यूनिवर्सिटी की उपनिदेशक और हेड प्रोफेसर डा. माला टंडन ने कहा कि हमें गर्व है कि स्वास्थ्य विभाग और उत्तर प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने एमिटी यूनिवर्सिटी को अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर एचआईवी/एड्स जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक और स्वास्थ्य के मुद्दे पर “4 की बात अभियान“ की मेजबानी करने का मौका दिया। उन्होंने बताया कि हमारे शिक्षक और छात्र-छात्राए यहाँ से सीखे सन्देश को जन-जन तक पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगें। कार्यक्रम में युवाओं की भूमिका को देखते हुए एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अन्तर्महाविद्यालयी/अंतर्विश्
इस अवसर पर प्रोफेसर अनिल कुमार, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, पवन चंदेल, डॉ अरुण सिंघल, डॉ गीता, यूपीसैक्स से अनुज दीक्षित, नरेंद्र सिंह, डॉ ऋतु त्रिपाठी चक्रवर्ती, डॉ मधु अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।