#UPSRTC: जानकीपुरम में बनेगा बस स्टेशन, मासूम अली सरवर ने भूमि का किया निरीक्षण

#UPSRTC, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने आज जानकीपुरम में बनने वाले बस स्टेशन के लिए भूमि का निरीक्षण किया। भूमि की उपयोगिता को देखते हुए पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशन हेतु कार्य कराने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी मुख्य प्रधान प्रबंधक (टेक्निकल) आर एन वर्मा ने दी। उन्होने बताया कि इस बस स्टेशन के बनने से कैसरबाग बस स्टेशन पर बसों का दबाव कम होगा। साथ ही इस क्षेत्र के लोगों को भी सुविधा होगी।
निरीक्षण के दौरान प्रधान प्रबंधक (टेक्निकल) अजीत सिंह, अधिशाषी अभियंता ए.के सिंह और डी.ए. शाक्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage