UPCM से IIT कानपुर के कार्यवाहक निदेशक ने मुलाकात की
उत्तर प्रदेश।
UPCM से आज उनके सरकारी आवास पर IIT कानपुर के कार्यवाहक निदेशक मनीन्द्र अग्रवाल ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मनीन्द्र अग्रवाल ने UPCM से कहा कि IIT, कानपुर द्वारा स्टार्टअप कार्यक्रम एवं डिफेंस काॅरिडोर के सम्बन्ध हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
UPCM ने इस अवसर पर कहा कि स्टार्टअप कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के विकास को नई गति मिलेगी और प्रदेश के युवा अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में व्यापक सम्भावनाएं हैं। बुन्देलखण्ड में डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर की स्थापना से प्रदेश में डिफेंस सेक्टर के विकास के अवसर प्रबल हो गए हैं। स्टार्टअप कार्यक्रम और डिफेंस काॅरिडोर की स्थापना से राज्य में रोजगार के नये अवसर बड़ी संख्या में सृजित होंगे।
इस अवसर पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय मौजूद रहे।