UPCM से मेसर्स श्रेय इन्फ्रास्ट्रक्चर Pvt. Ltd. के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की
उत्तर प्रदेश।
UPCM से आज मेसर्स श्रेय इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक हेमन्त कनोरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। इस अवसर पर UPCM ने कहा कि प्रदेश सरकार निवेशकों व उद्यमियों की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। राज्य सरकार उद्योगों की स्थापना के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने और समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है।
वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018 के दौरान मेसर्स श्रेय इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. कम्पनी द्वारा राज्य सरकार के साथ हुए MOU के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में UPCM से विचार-विमर्श किया। ज्ञातव्य है कि श्रेय इन्फ्रास्ट्रक्चर ने प्रदेश में मेगा फूड पार्क एवं अन्य सुविधाएं विकसित करने हेतु 25,000 करोड़ रुपये का MOU हस्ताक्षरित किया है।
UPCM से भेंट के दौरान अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे।