UPCM से मिला कनाडा से आया 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल

उत्तर प्रदेश।
UPCM योगी आदित्यनाथ से आज जनपद वाराणसी के सर्किट हाउस में कनाडा से आए 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश में शिक्षा, कला व संस्कृति के क्षेत्रों में परस्पर सहयोग पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही, पेयजल, स्मार्ट विलेज और महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में भी आपसी सहयोग पर विचार-विमर्श किया गया। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को कनाडा आने के लिए आमंत्रित किया।

उत्तर प्रदेश में पूंजी निवेश की सम्भावनाओं के सम्बन्ध में भी वार्ता हुई। उत्तर प्रदेश में निवेश फ्रैण्डली नीतियां लागू की गई हैं और यह राज्य निवेश के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश और कनाडा के बीच रिश्तों को नया आयाम देने के लिए परस्पर सहयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे भारत और कनाडा के द्विपक्षीय सम्बन्ध और मजबूत होंगे।

इस अवसर पर सूचना राज्यमंत्री डाॅ. नीलकण्ठ तिवारी, सांसद डाॅ. उदित राज सहित प्रतिनिधिमण्डल में आए पैट्रिक ब्राउन, दीपिका देशवाल, गुलाब सिंह सैनी, जग बढ़वाल, शिवराज, जस जोहल, मीना टंगरी, अश्वनी टंगरी, अमरजोत संधू, दीपक आनन्द, जतीन्द्र वीर, लाज पराशर, दलजीत सिंह, संजय सैनी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
btnimage