UPCM से जैन समुदाय के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की

उत्तर प्रदेश।
UPCM से उनके सरकारी आवास पर हितेन्द्र एस. मोटा के नेतृत्व में जैन समुदाय के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनपद वाराणसी में एक विशाल जैन मन्दिर व धर्मशाला का निर्माण प्रस्तावित है। प्रतिनिधिमण्डल ने इस प्रस्ताव के बारे में UPCM को विस्तार से बताया।

UPCM से उनके सरकारी आवास पर जैन समुदाय का प्रतिनिधिमण्डल मुलाकात करता हुआ
UPCM से उनके सरकारी आवास पर जैन समुदाय का प्रतिनिधिमण्डल मुलाकात करता हुआ

UPCM ने वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमण्डल से कहा कि काशी देश-दुनिया की प्राचीनतम सांस्कृतिक नगरी है। जैन समुदाय के लिए भी इस नगरी का ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व है। राज्य सरकार की कोशिश है कि प्रदेश में धार्मिक व आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिले। उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक दृष्टि से सम्पन्न है। UPCM ने आशा व्यक्त की कि जैन समुदाय द्वारा किए जा रहे प्रयासों से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

UPCM को जैन समुदाय का प्रतिनिधिमंडल पुस्तक भेंट करता हुआ
UPCM को जैन समुदाय का प्रतिनिधिमंडल पुस्तक भेंट करता हुआ

प्रतिनिधिमण्डल में केवन संघवी, नरेश चंदन, ललित भंसाली, रमेश कुमार धु्रव, निर्मल चांद गांधी, राजेश नाहटा, श्याम लाल सिंह और ललित गांधी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage