UPCM से आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन ने मुलाकात की

उत्तर प्रदेश।
UPCM से आज उनके सरकारी आवास पर प्रसिद्ध उद्योगपति और आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने मुलाकात की। इस अवसर पर प्रदेश में निवेश की सम्भावनाओं के सम्बन्ध में विचार-विमर्श भी किया गया।

UPCM ने कहा कि उद्यमों की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को विभिन्न सुविधाएं दी जा रही हैं। प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाते हुए अवस्थापना सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया है। औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति सहित सेक्टरवार नीतियां लागू की गई हैं, जिनमें उद्यमों की स्थापना के लिए आकर्षक प्राविधान हैं।

UPCM ने बिरला को आगामी माह फरवरी में लखनऊ में आयोजित होने वाली इन्स्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित करते हुए उन्हें प्रयाग कुम्भ-2019 का ‘लोगो’ भी भेंट किया।

Related Articles

Back to top button
btnimage