UPCM सरकार की कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्तावों में से 21 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

उत्तर प्रदेश।
UPCM सरकार चुनाव नतीजों के बाद पहली कैबिनेट बैठक लोकभवन में शुरू हुयी। लगभग ढाई घंटे की इस बैठक में 22 महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए जिसमें से 21 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। जो निम्नवत हैं-

  • उच्च न्यायालय इलाहाबाद के विस्तार हेतु न्यायालय परिसर मेंं 30 न्यायालय कक्ष एवं 20 चेम्बर के निर्माण मेंं उच्च विशिष्टियोंं के प्रयोग को मंजूरी
  • ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर 08 रेल उपरिगामी सेतुओं के निर्मार्ण्ण को 50% सहभागिता के आधार पर वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृृति
  • उ.प्र. राज्य उ.प्र. सीमेन्ट निगम लिमिटेड के कर्मियों को राजकीय सेवा में समायोजन/पेंशन के सम्बन्ध में
  • उ.प्र. चलचित्र नियमावली, 1951 में संशोधन का प्रस्ताव स्वीकृत
  • ‘मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित मुख्यमंत्री बीमा योजना’ संस्थागत वित्त विभाग से राजस्व विभाग को स्थानांतरित
  • उ.प्र. शैक्षिक (सामान्य शिक्षा वर्ग) सेवा नियमावली में संशोधन
  • कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन, गाजियाबाद में उच्च विशिष्टियों के प्रयोग का प्रस्ताव मंजूर
  • रबी विपणन वर्ष 2018-19 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत मेंं मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत क्रय नीति जारी
  • पं. दीनदयाल उपाध्याय आदर्श पं. नगर पंचायत योजना के क्रियान्वयन का निर्णय
  • गंगा हरितिमा गंगा अभियान का प्रस्ताव अनुमोेदित
  • वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संसथान के साउथ एशिया रीजनल सेंटर की स्थापना के सम्बन्ध में
  • प्रदेश की चीनी मिलों, सहकारी गन्ना प्रदेश, विकास समितियों और गन्ना कृषकों को पुरुरस्कार योजना का प्रस्ताव अनुमोेदित
  • जनपद इलाहाबाद स्थित एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव निर्माण के सम्बन्ध में प्रस्ताव मंजूर
  • चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ के विकास/विस्तार के सम्बन्ध में प्रस्ताव मंजूर
  • बरेली स्थित भारतीय वायुसेना बरेली वायुसेना के एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण के सम्बन्ध में प्रस्ताव मंजूर
  • पांच नगरों में विद्युत वितरण फ्रेंचाइजी व्यवस्था लागू करने के सम्बन्ध में प्रस्ताव
  • पनकी तापीय विस्तार परियोजना के सम्बन्ध में प्रस्ताव मंजूर
  • राजकीय मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में मेेडिकल कॉलेजेज, गोरेरखपुर 500 शैय्यायुक्त बाल रोग चिकित्सालय के निर्माण मेंं उच्च विशिष्टियोंं के प्रस्ताव मंजूर
  • कुम्भ मेला-2019 के सम्बन्ध में प्रस्ताव अनुमोदित

प्रस्तावों की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें –

उत्तर प्रदेश सूचना विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

Related Articles

Back to top button
btnimage