UPCM सरकार किसानों के लिए फेल साबित हो रही, देंखे लाइव
ऋषि कुमार शर्मा।
उत्तर प्रदेश।
UPCM एक तरफ जहां किसानों के लिए आज बजट पेश कर रहे हैं तो दूसरी तरफ एक किसान मुख्यमंत्री आवास के पास पेड़ पर चढ़ गया और चारो तरफ हडकंप का मौहौल बना गया। आपको बता दे कि किसान पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या करने की बात कह रहा था क्योंकि वह कर्ज के कारण परेशान है।
जानकारी मुताबिक किसान रामराज ललितपुर का रहने वाला है और लगभग 1.5 लाख रुपये कर्ज में डूबा है जिसके कारण आत्महत्या करना चाहता है। मुख्यमंत्री आवास पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसान की बच्चे के जरिये किसान को नीचे उतारने का काफी प्रयास किया।
UPCM ने किसानों के लिए किसान ऋण मोचन योजना की शुरुआत तो कर दी है बावजूद इसके प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं जिससे यही प्रतीत होता है कि सरकार की इस योजना का लाभ किसानों को नही मिल पा रहा है जिसके कारण किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है।
UPCM किसानों के लिए योजनायें तो शुरू कर रहे है पर उनकी योजनाओं का लाभ किसानों का न मिल पाने के कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर है प्रदेश में UPCM भले ही किसानों की समस्याओं को दूर करने की बड़ी बड़ी बात करते हैं लेकिन मौजूदा समय में किसानों की हालत बहुत दयनीय है।