UPCM वाह…….हाथी ने किया BYE-BYE.., साइकिल करेगी अभी TRY-TRY….

उत्तर प्रदेश।
UPCM ने जब से विपक्षियों पर निशाना साधा है तब से विपक्षी पार्टियां अपना अपना दम-ख़म दिखाने में जुट गयी हैं। शनिवार शाम से सुर्खियों में रहा मामला की बसपा सपा के साथ समर्थन करके गोरखपुर उप-चुनाव और फूलपुर उप-चुनाव में सपा का साथ देगी, लेकिन शाम को ही बसपा सुप्रीमो पूर्व UPCM ने ये साफ़ कर दिया कि खुल के किसी पार्टी का साथ नहीं देगी। लेकिन बीजेपी से लगातार शिकस्त खा रही विपक्ष कहीं न कहीं झल्लाई हुई है। यही वजह रही की बसपा सुप्रीमो और पूर्व UPCM ने तंज कसते हुए कहा “बीजेपी की जीत न हो ,इसलिए वो उस पार्टी का सपोर्ट करेगी जो बीजेपी कैंडिडेट को उप-चुनाव में मात दे सके”।

इसी मामले में बीजेपी डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कैंडिडेट को लेकर कहा कि उपेन्द्र दत्त शुक्ल खुद प्रत्याशी के रूप में ऐसी सीट पर नेतृत्व द्वारा भेजे गए हैं जहाँ से मौजूदा UPCM लगातार भारी मतों से विजयी होते रहे हैं। जिन्हें पार्टी नेतृत्व ने UPCM के कार्यभार के लिए चुना और जिसे वो बखूबी निभा रहे हैं। “महेंद नाथ पाण्डे ने तंज कसते हुए कहा ,निषाद समाज के ठेकेदारों से आगाह करते हुए निषाद ने आरक्षण की मांग को लेकर कसरवल कांड कराया, जिसमे 37 निषादों को कड़ी से कड़ी धाराओं में फसाने वाली पार्टी कौन थी? …….समाजवादी पार्टी है। जिसकी सरकार में हमारे समाज को लाठियों से पिटा गया और बर्बरता की गई। निषादों को जेल भेजने का कार्य सपा ने ही किया”।

सपा के प्रत्याशियों को बसपा के समर्थन पर टिप्पणी करते हुए कहा बीजेपी डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कि गेस्ट हाउस कांड लखनऊ में जब बसपा सुप्रीमो पूर्व UPCM की इज्जत को सपाई तार-तार करने जा रहे थे तब उनको बचाने वाला भाजपा का कार्यकर्ता ही था। आज वही बसपा सुप्रीमो पूर्व UPCM भाजपा को हराने के लिए उप-चुनाव में अपना प्रत्याशी नही खड़ा की बल्कि इज्जत लूटने, हत्या की कोशिश करने वाली उसी समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दे रही है। भाजपा ही निषाद समाज की सच्ची हितैषी है। ये बातें गुलहरियां में मछुवारा सम्मेलन में राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद ने कही।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और फूलपुर (इलाहाबाद) में हो रहे लोकसभा के उप-चुनावों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन बढ़ता ही जा रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, निषाद पार्टी और पीस पार्टी के बाद अब प्रगतिशील मानवसमाज पार्टी ने भी समाजवादी पार्टी के पक्ष में अपने समर्थन और सहयोग की घोषणा कर दी है। भाजपा की सांप्रदायिक और समाज को बांटने वाली राजनीति के खिलाफ मतदाताओं में रोष और आक्रोश व्याप्त है।

वहीँ अन्य पार्टी भी सपा के साथ समर्थ में आगे हैं । जिसमें प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचन्द्र बिंद ने घोषणा की है कि “लोकसभा के उप-चुनावों में उनका दल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत के लिए काम करेगा और भविष्य में एकजुट होकर वंचितों,पीड़ितों, शोषितों एवं पिछड़ों के अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे। प्रारम्भिक तौर पर समाजवादी पार्टी को मजबूती देने के लिए उप-चुनावों में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी पूरी ताकत से जुटेगी”।

वहीँ दूसरी ओर हाथ का पंजा भी पीछे नहीं रहा और कांग्रेस पार्टी से डॉ. रमेश दीक्षित ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व UPCM से पिछले दिनों मिलकर लोकसभा उप-चुनावों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा की थी। दीक्षित ने कांग्रेस पार्टी से भी अपील की है कि वह लोकतांत्रिक और प्रगतिशील शक्तियोंकी एकता को मजबूत करने के लिए अपने दोनों प्रत्याशी चुनाव मैदान से हटा ले। भाजपा को शिकस्त देने के लिए यह जरूरी है। विपक्षी एकता आज के समय की मांग है और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही भाजपा को परास्त करने में सक्षम है।

इन्हीं कयासों के साथ आने वाले उप-चुनाव के लिए विपक्ष अपनी दावेदारी ठोंक रहा ,मगर जिस तरह बीजेपी 29 राज्यों में से 20 पर काबिज हुई है। इससे अन्दजा लगाया जा सकता है कि आने वाला उप-चुनाव बहुत ही दिलचस्प होगा। हार जीत का फैसला तो चुनाव परिणाम के बाद ही होगा।

Related Articles

Back to top button
btnimage