UPCM, फ्रांस के राष्ट्रपति और भारत के PM ने मिर्जापुर में सोलर पावर प्लाण्ट का लोकार्पण किया
उत्तर प्रदेश।
UPCM, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मिर्जापुर की दादरकला ग्राम सभा में प्रदेश के सबसे बडे़ सोलर प्लाण्ट का लोकार्पण किया।
UPCM के साथ साथ उद्घाटन कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री बृजेश पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
लोकार्पण करने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोलर पावर प्लाण्ट का निरीक्षण भी किया। यूपीनेडा द्वारा चिन्हित भू-भाग लगभग 155 हे. पर फ्रांस की एनजी कम्पनी द्वारा निर्मित सोलर प्लाण्ट में 318,120 पी.वी. पैनल्स लगाए गए हैं। इस सोलर प्लाण्ट द्वारा प्रतिवर्ष 157 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाएगा।
हेलीपैड पर फ्रांस के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राज्यपाल राम नाईक, UPCM, अनुप्रिया पटेल व अन्य मंत्रिगण द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी फ्रांस के राष्ट्रपति व भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। विधायक रत्नाकर मिश्र द्वारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को माँ विन्ध्यवासिनी का चित्र और चुनरी भेंट की। इस अवसर पर राष्ट्रपति
इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस व भारत के उपस्थित गणमान्य अतिथियों (डेलीगेट्स) से मुलाकात की। साथ ही, जनप्रतिनिधियों व अन्य गणमान्य लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग आलोक कुमार एवं यूपीनेडा के निदेशक अरविन्द कुमार सिंह सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।