UPCM ने सुलतानपुर में ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ कार्यक्रम के दौरान विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
उत्तर प्रदेश।
UPCM ने जनपद सुलतानपुर के पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित एक समारोह में ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर UPCM ने ‘स्कूल चलो अभियान’ रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से बात भी की। कार्यक्रम के दौरान UPCM द्वारा 30.09 करोड़ रुपए की लागत की 04 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया।
UPCM ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के संकल्प को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सार्थकता प्रदान की है। प्रधानमंत्री ने देश की पंचायतों को विकास की धुरी बनाने का प्रयास किया है। वर्तमान समय में ग्राम पंचायतों को जितनी धनराशि मिल रही है, पहले कभी नहीं मिल पाई थी। प्रधानमंत्री द्वारा संचालित जनधन योजना के अन्तर्गत बड़ी संख्या में गरीब जनता के बैंक खाते खोले गए। लाभार्थियों के खाते में योजनाओं की धनराशि सीधे भेजी जा रही है, जिसके कारण बिचैलियों को भ्रष्टाचार का कोई मौका नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, स्टैण्डअप योजना तथा खाद बीज की सब्सिडी किसानों/लाभार्थियों के खातों में सीधे भेजी जा रही है।
UPCM ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा ग्राम स्वराज अभियान का शुभारम्भ किया गया, जिसके अन्तर्गत समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को लाभ पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। आज गरीब किसान के घर में भी गैस चूल्हा जल रहा है। विद्युत कनेक्शन के लिए अब लाभार्थियों को बार-बार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। एक वर्ष में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में 08 लाख 85 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाए गए हैं। वर्ष 2018-19 में 11 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य है।
स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत प्रदेश में 40 लाख लोगों को शौचालय उपलब्ध कराया गया है। कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत 06 लाख युवाओं का नामांकन हुआ, 04 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। इनमें से लगभग ढाई लाख लोगों को प्लेसमेंट भी हुआ। उन्होंने कहा कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ के अंतर्गत जनपद सुलतानपुर को मूँज बाध के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस कार्यक्रम से गांव के लोग स्वावलम्बी बनेंगे।
UPCM ने समारोह के दौरान प्रतीकात्मक रूप से विभिन्न योजनाओं से जनपद के लाभार्थियों को लाभान्वित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के 05 लाभार्थियों को चाभी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 05 समूहों को सामूहिक निवेश हेतु चेक, 05 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों निःशुल्क गैस कनेक्शन और सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को विद्युत का निःशुल्क कनेक्शन प्रदान किया।
साथ ही उन्होंने ODF गांवों के 05 प्रधानों, करौदीकला ब्लाॅक के 05 स्वच्छाग्रहियों एवं निगरानी समिति के सदस्य को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इसके पूर्व, UPCM ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टाॅलों का अवलोकन भी किया।
UPCM ने जिला महिला चिकित्सालय में 17.42 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित 100 शैय्या की MCH विंग, KNIT में 1.99 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 81 शैय्या के छात्रावास, KNIT में 5.10 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 120 सिंगल सीटेड PG छात्रावास का लोकार्पण किया। उन्होंने कूरेभार ब्लाॅक अन्तर्गत डीहढग्गूपुर में 5.75 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास भी किया।
UPCM का प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने स्वागत किया। इस अवसर पर सूचना विभाग की LED वीडियो वैन द्वारा वर्तमान सरकार की नीतियों/योजनाओं का प्रदर्शन तथा ‘एक साल, नई मिसाल’ पुस्तिका/फोल्डर का निःशुल्क वितरण किया गया।