UPCM ने सुलतानपुर की कानून-व्यवस्था और विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की
उत्तर प्रदेश।
UPCM ने जनपद सुलतानपुर भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट में कानून-व्यवस्था एवं विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाकर जनता में पुलिस का विश्वास कायम किया जाए। उन्होंने एण्टी रोमियो स्क्वाॅयड को और सक्रिय बनाने के निर्देश दिए और उन्होंने प्रतिदिन स्कूलों के खुलने व बन्द होने के समय पैनी निगाह रखी जाए। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन गश्त को और बढ़ाया जाए और गुण्डा व माफियाओं के विरुद्ध जो कार्यवाही की जाए वह दिखनी चाहिए।
UPCM ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को विकास योजनाओं को प्राथमिकता पर, शत-प्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए, समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने IGRS पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता पर शत-प्रतिशत निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के सत्यापन के निर्देश देते हुए कहा कि सत्यापन में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। ग्राम पंचायत भवनों की दीवारों पर लाभार्थियों की सूची पेंट करा दिया जाए तथा यह भी लिखा जाए कि किसी को भी कोई पैसा न दिया जाए। उन्होंने बैठक में पेयजल योजनाओं तथा हैण्डपम्पों के री-बोर की समीक्षा की तथा कहा कि पेयजल की किसी भी प्रकार समस्या के लिए जिला प्रशासन जबाबदेह होगा।
UPCM ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान जिले की खराब प्रगति को सुधारने के निर्देश दिए तथा कहा कि युद्धस्तर पर अभियान चलाकर 30 सितम्बर, 2018 तक जिले को ODF घोषित किया जाए। बेसिक शिक्षा की समीक्षा के दौरान उन्होंने 30 अप्रैल, 2018 तक सभी छात्र/छात्राओं को पाठ्य-पुस्तक का वितरण कराने के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने क्षेत्र भ्रमण कर चिकित्सकों की उपस्थिति व दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने खराब सड़कों के गड्ढामुक्त की समीक्षा में पाया कि लोक निर्माण विभाग की सड़कें गड्ढामुक्त हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि मण्डी समिति तथा जिला पंचायत को धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक में प्रस्तावित सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के निर्देश दिए।
UPCM ने अयोध्या से इलाहाबाद की सड़क के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रतापगढ़ से इलाहाबाद तक सड़क चैड़ीकरण का कार्य हो रहा है। फैजाबाद से सुलतानपुर की सड़क ठीक हो गयी है। UPCM ने विद्युतीकरण प्रगति की समीक्षा में पाया कि जिले में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था ठीक है। उन्होंने विद्युतीकृत ग्रामों की सूची विधायकों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अभियन्ता को नहरों में टेल तक पानी पहुँचाने के निर्देश दिए।
UPCM ने सम्पूर्ण समाधान दिवस की समीक्षा करते हुए प्राप्त होने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष अभियान चलाकर सभी पात्रों को पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न चोरी का प्रकरण प्रकाश में आने पर चोरी करने वाले व्यक्ति के साथ जिलापूर्ति अधिकारी की भी जबाबदेही होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थियों के घरों में शत-प्रतिशत शौचालय बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने UPCM को ग्राम्य विकास, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, सिचाई, पशुधन, लघु सिचाई, भूतत्व एवं खनिकर्म, माध्यमिक शिक्षा, वन एवं पर्यावरण, कृषि, लोक शिकायत, समाज कल्याण, खाद्य एवं रसद, नगर विकास आदि विभागों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है।