UPCM ने वाराणसी में “बाल स्वच्छता रथ” को दिखाई हरी झंडी

उत्तर प्रदेश।
UPCM ने आज वाराणसी में जिला स्वच्छता समिति द्वारा चलाये जा रहे “बाल स्वच्छता रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

“बाल स्वच्छता रथ” चलाए जाने का कारण
1- प्रायः यह देखा गया है कि स्कूल अथवा आंगनवाड़ी में या तो शौचालय बने नहीं होते या बने होते हैं तो बहुत अच्छी इस स्थिति में नहीं होते।
2- इसके अलावा सुरक्षा एवं मान सम्मान की दृष्टि से महिला एवं पुरुषों के शौचालय अलग अलग नहीं होते।
3- शौचालयों में गंदगी रहती है तथा हाथ धोने की उचित व्यवस्था नहीं रहती है।
4- इन्हीं सब कारणों से स्कूल की बच्चियां स्कूल जाने से कतराती हैं।
5- इसके अलावा महिला शिक्षिकाएं सही समय से शौच ना जाने के कारण अनेक बीमारियों की शिकार भी कुछ समय बाद होने लगती हैं।
6- कई सारी स्टडीज में यह भी निकल कर आया है कि स्कूल में शौचालय ना होना बच्चियों के स्कूल ना जाने अथवा बीच में स्कूल छोड़ देने का कारण होता है।

बाल स्वच्छता रथ” का उद्देश्य-
1- स्कूलों तथा आंगनवाड़ियों में शौचालय का निर्माण ग्राम सभा निधि से करवाना।
2- शौचालयों की गुणवत्ता बरकरार रखना।
3- शौचालय में साफ-सफाई बरकरार रखना।
4- महिला तथा पुरुष के लिए प्रथक प्रथक शौचालय की व्यवस्था रखना।
4- शौचालयों के अंदर सभी तरह की सुविधाएं जैसे कि पानी के लिए बाल्टी मग , खूंटिया कपड़े के लिए तथा हैंड वाशिंग फैसिलिटी मेंटेन करना।
5- बच्चों को साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित करना तथा उनमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता जगाना।
6- प्रधान सचिव तथा प्रधानाध्यापक की स्वच्छता के प्रति जवाबदेही तय करना।

इन सभी कमियों को दूर करने एवं स्वच्छ भारत मिशन को एक नया आयाम देने की दृष्टि से बाल स्वच्छता रथ जनपद वाराणसी में जिला स्वच्छता समिति द्वारा चलाया जा रहा है, ताकि स्कूल तथा आंगनवाड़ी शौचालय की गुणवत्ता तथा उनके इस्तेमाल में सुधार लाया जा सके।

Related Articles

Back to top button
btnimage