UPCM ने बलरामपुर में अटल भवन का उद्घाटन किया

उत्तर प्रदेश।
UPCM आज बलरामपुर के तुलसी पार्क में नवनिर्मित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम से अटल भवन रखा गया है। प्रदेश के किसी जिले स्तर पर बनने वाला पार्टी का यह पहला कार्यालय है। कार्यालय उद्घाटन के बाद UPCM ने पूरे कार्यालय के विभिन्न कक्षाओं में घूम-घूमकर निरीक्षण किया तत्पश्चात कार्यालय के सामने तुलसी पार्क में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित किया।

UPCM ने अपने संबोधन में सपा, बसपा व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सभी पार्टियां स्वार्थ में इतने डूब चुकी हैं कि तमाम विषम परिस्थितियों एक दूसरे के धुर विरोधी होने के बावजूद भी भाजपा को शिकस्त देने के लिए सब एक हो गई। इसके बावजूद भी राज्यसभा में भाजपा के नौवें प्रत्याशी को शिकस्त नहीं दे सके।

UPCM ने केंद्र व राज्य के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया और कहा प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए किसानों गरीबों युवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं काफी लाभकारी सिद्ध हो रही हैं। देश के पिछड़े 115 जनपदों में बलरामपुर सबसे निचले पायदान पर है। इस बात का जिक्र करते हुए UPCM ने कहा कि बलरामपुर को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी उत्सुक हैं और इसीलिए आज UPCM ने इसके लिए बैठक भी बुलाई है। बैठक में बलरामपुर की खराब सड़कों बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाएं तथा शिक्षा ब्यवस्था को सुधारने के लिए चर्चा की जाएगी।

UPCM ने प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना द्वारा गरीबों को दिए गए रसोई गैस कनेक्शन, निशुल्क विद्युत कनेक्शन, शिक्षित बेरोजगारों को दिए जाने वाले मुद्रा योजना के तहत ऋण के साथ-साथ किसान बीमा योजना व वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं का जिक्र किया और ऋण माफी योजना के तहत लाभान्वित किसानों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बातें नहीं करती बल्कि कार्य करके दिखाती है।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे, सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्र, जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, विधायक सदर पलटू राम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, गैसड़ी विधायक शैलेश सिंह शैलू, उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा,प्रदीप सिंह, हिन्दू युवा वाहिनी बलरामपुर जिला प्रभारी दिलीप गुप्ता,जिला सयोजक नवीन विक्रम सिंह व महामंत्री अजय सिंह पिंकू मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, कुसुम चौहान, मंजू तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू के अलावा संगठन से जुड़े सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद।

Related Articles

Back to top button
btnimage