UPCM ने प्रतापगढ़ में ‘स्कूल चलो अभियान’ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
उत्तर प्रदेश।
UPCM अपने जनपद प्रतापगढ़ प्रवास के दौरान पट्टी तहसील के तहत सबसे बड़े अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव कन्धईमधुपुर में रात्रि प्रवास के बाद प्रातः ‘स्कूल चलो अभियान’ की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये।
UPCM ने शिक्षकों का आहवान किया है कि राष्ट्र की भावी पीढ़ी को गढ़ने और संवारने में वे एक कर्णधार के रूप में मुख्य नियोजक की भूमिका में कार्य करें, ताकि राष्ट्र और समाज को स्वावलम्बी नागरिक मिल सकें।
UPCM ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज और राष्ट्र को मजबूत आधार प्रदान करने में शिक्षा का विशेष महत्व है। गीता में भी इसका उल्लेख है कि किसी को ज्ञानवान बनाना सबसे पुनीत कार्य है। हम सभी का उद्देश्य होना चाहिये कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाकर ‘खूब पढ़ो आगे बढ़ो’ के संकल्प को पूरी तरह साकार करें।
UPCM ने कहा कि नये शिक्षा सत्र से प्रदेश में नया शैक्षणिक पाठ्यक्रम लागू हो रहा है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में गरीब और अमीर, सभी बच्चे सामान रूप से शिक्षा ग्रहण कर सकें। इस अवसर पर उन्होंने प्रतीक स्वरूप 5 विद्यार्थियों को स्कूल बैग, यूनीफाॅर्म, पानी की बोतल, पुस्तकों का सेट प्रदान किया। इन बच्चों में कक्षा-7 की संजनी और कक्षा-8 की एकता शर्मा, नसीरूल, स्वेता शर्मा, स्मिता सम्मिलित रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय से ‘स्कूल चलो अभियान’ को हरी झण्डी दिखाने के पूर्व, UPCM ने स्कूली छात्र-छात्राओं और उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी।
प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये UPCM ने कहा कि गत वर्ष जुलाई माह में ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरूआत की गयी। कुल 1 करोड़ 54 लाख बालक-बालिकाओं को इस अभियान से जोड़ते हुये उन्हें गुणात्मक और तकनीक पूर्ण शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माॅडल स्कूल के रूप में विकसित करते हुये छात्र-छात्राओं को निःशुल्क यूनिफार्म, बैग, पुस्तकें आदि सहित गुणवत्ता पूर्ण मध्यान्ह भोजन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
UPCM ने कहा कि इस वर्ष 02 अप्रैल से प्रदेश में ‘स्कूल चलो अभियान’ पूरे उत्साह से संचालित किया जा रहा है। आमजन और जनप्रतिनिधियों का इस अभियान में पूरा सहयोग मिल रहा है, जिससे हम प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा को गुणवत्तापरक बनाने की ओर अग्रसर हो रहे है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी आम जनता, जनप्रतिनिधिगण और प्रबुद्धजन का इसी प्रकार सहयोग मिलता रहेगा, जिसके परिणामस्वरूप राज्य सरकार प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा को उच्च मापदण्डों वाला शैक्षिक वातावरण प्रदान करने में सफल होगी।
‘स्कूल चलो अभियान’ को हरी झण्डी दिखाने से पूर्व UPCM ने कार्यक्रम स्थल पर 5 गायों को गुड़ और चना खिलाया।
इस अवसर पर UPCM के साथ कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, जनपद की प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह, सांसद कुंवर हरिवंश सिंह और विनोद सोनकर, विधायकगण डाॅ. आर.के. वर्मा, संगम लाल गुप्ता, धीरज ओझा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।