UPCM ने प्रतापगढ़ के भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल और प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों का निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश
UPCM ने जनपद प्रतापगढ़ के भ्रमण के दौरान अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं के विषय में सीधे जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से पूछा कि उन्हें अस्पताल से दवाएं मिलती हैं या नहीं और ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टर मरीजों को देखते हैं या नहीं। वे अस्पताल में अपनी ड्यूटी करते हैं या नहीं।

UPCM जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही मरीजों से जानकारी लेते हुए
UPCM जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही मरीजों से जानकारी लेते हुए

UPCM को मरीजों ने बताया कि अस्पताल से दवायें मिल रही हैं और अस्पताल में डाॅक्टर भी मौजूद रहते हैं। UPCM ने अस्पताल के अन्य वार्डाें तथा ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लड बैंक में उपस्थित डाॅक्टरों से रक्तदाता की पहचान के विषय में भी जानकारी ली।

इसके उपरान्त UPCM ने महुली मण्डी गेहूँ क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान UPCM ने क्रय केन्द्र पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने क्रय केन्द्र की साफ-सफाई एवं पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है और उनकी समृद्धि के लिए कार्य कर रही है।

UPCM महुली मण्डी गेहूँ क्रय केन्द्र का निरीक्षण करते हुए
UPCM महुली मण्डी गेहूँ क्रय केन्द्र का निरीक्षण करते हुए

UPCM ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलवाने के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। इसके दृष्टिगत वर्ष 2018-19 के लिए गेहूं का खरीद मूल्य 1735 रुपए प्रति कुन्तल निर्धारित किया किया गया है। उन्होंने कहा कि खरीद केन्द्र पर किसानों का गेहूं इसी मूल्य पर खरीदा जाना सुनिश्चित किया जाए। बिचैलियों को हर हाल में गेहूं खरीद केन्द्रों से दूर रखा जाए।

इसके उपरान्त UPCM ने कान्धरपुर रोड चन्दौका में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत कराये गये कार्याें का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान UPCM ने निर्मित सड़क के गुणवत्ता की भी जांच की। UPCM ने PMGSY के अधिशासी अभियन्ता को निर्मित की जाने वाली सड़कों की फिनिशिंग में सुधार लाने के भी निर्देश दिये।

UPCM कान्धरपुर रोड चन्दौका में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लाभार्थी को कुंजी प्रदान करते हुए
UPCM कान्धरपुर रोड चन्दौका में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लाभार्थी को कुंजी प्रदान करते हुए

निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, जनप्रतिनिधिगण, शासन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage