UPCM ने झांसी में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
उत्तर प्रदेश।
UPCM ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा। बुन्देलखण्ड में विकास की अपार सम्भावनाएं हैं। बुन्देलखण्ड की ऊर्जा का उपयोग देश व प्रदेश के विकास के लिए किया जाएगा। इस क्षेत्र में ऊर्जा और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने इस क्षेत्र का सही सदुपयोग किया होता, तो आज यहां के नागरिकों को पलायन नहीं करना पडता। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लोगों को प्रोत्साहन दिए जाने की आवश्यकता थी, किन्तु इनको उचित मंच नहीं दिया गया।
UPCM झांसी के क्राफ्ट मेला ग्राउण्ड में विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र को सभी बुनियादी सुविधाएं मिलें, इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्व है। इस क्षेत्र के तेजी से विकास के लिए आज डिफेंस काॅरिडोर की महत्वपूर्ण बैठक की गयी। बैठक में डिफेंस काॅरिडोर के लिए ठोस कार्य योजना बनाकर समयबद्व ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
UPCM ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने मूल एजेण्डे में गरीब, किसान, नौजवान एवं महिलाओं के आर्थिक उत्थान व उनके सम्पूर्ण विकास के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। PM-नरेन्द्र मोदी ने विकास और सुशासन को ध्यान में रखते हुए गरीबों के हित में अनेक योजनाएं लागू की हैं। इसी क्रम में उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, डिफेंस काॅरिडोर, फूड प्रोसेसिंग आदि योजनाएं चलायी जा रही हैं।
इस अवसर पर UPCM ने 3421 लाख रुपए की 04 परियोजनाओं का लोकार्पण और 8205 लाख रुपए की 33 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे। इसके अलावा, झांसी में एक रेलवे कारखाना भी स्थापित होगा। फूड प्रोसेसिंग के माध्यम से किसानों की आय को दोगुना करने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बुन्देलखण्ड के 07 जिलों की समस्याओं से सम्बन्धित बैठक कर ली गयी है। सभी महत्वपूर्ण समस्याओं का निदान एक समय सीमा के अन्दर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्नाप्रथा व पेयजल की समस्या से ठोस रणनीति तैयार करते हुए पूरी गम्भीरता से निपटा जाएगा।
UPCM ने कहा कि 21 व 22 फरवरी, 2018 को ‘UP-इन्वेस्टर्स समिट’ का आयोजन किया गया। इस समिट के माध्यम से न केवल प्रदेश में व्यापक निवेश की सम्भावनाएं बढ़ी हैं, बल्कि लोगो को नौकरी और रोजगार के अवसर भी व्यापक स्तर पर मिलेंगे। पहली बार उत्तर प्रदेश में 4 लाख 68 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ। प्रदेश का कोई बालक व बालिका स्कूल जाने से वंचित न रहे, इसके लिए 02 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2018 तक ‘स्कूल चलो अभियान’ का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद झांसी में फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत 48,094 किसानों को लाभान्वित किया गया है। 23,612 नये विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं। 53 मजरों के विद्युतीकरण का कार्य भी किया गया है।
इस अवसर पर UPCM ने ‘स्कूल चलो अभियान’ के अन्तर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म, बैग, जूते-मोजे भी वितरित किए। रिया, दीक्षा कुमारी, पूजा, नव्या, ललित शर्मा, प्रियांश, कार्तिक पाल आदि को उन्होंने स्वयं यूनिफार्म, बैग, जूते-मोजे वितरित किए। साथ ही, स्वच्छता हेतु अत्यन्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मनित किया। उन्होंने प्रदीप खरे, लोकेन्द्र सिंह, ज्योति अग्रवाल, राम किशन, संजीव कुमार, कामिनी, गनपत आदि को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को साकार करने के लिए डिफेन्स काॅरिडोर की घोषणा की। इसके माध्यम से रोजगार बढे़गा। काॅरिडोर के बेहतर उपयोग के लिए विद्यार्थियो को एक-एक प्रश्न देकर उनसे उनकी क्षमता व दिमाग के अनुसार सुझाव मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुद्रा लोन योजना बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के ज्यादा से ज्यादा लोगों को मुद्रा योजना का लाभ मिले, इसके लिए वे वित्त मंत्रालय से वार्ता करेंगी। डिफेन्स काॅरिडोर के विकास के लिए आप सभी की मदद और सुझाव की जरुरत है। उन्होंने बल देते हुए कहा कि वे स्वयं हर हफ्ते डिफेंस काॅरिडोर की समीक्षा करेंगी व प्रगति पर निरन्तर निगाह रखेंगी।
केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने कहा कि आज का दिन बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बुन्देलखण्ड गरीबी के अभिशाप से पीड़ित था, इसको दृष्टिगत रखते हुए झांसी में डिफेंस काॅरिडोर के विकास का निर्णय लिया गया। डिफेंस काॅरिडोर के माध्यम से 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा। इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि झांसी की रानी की तरह ऊर्जा रखने वाली रक्षामंत्री भारत की महिलाओं के लिए एक आदर्श हैं।