UPCM ने जालौन और हमीरपुर में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की

उत्तर प्रदेश।
UPCM ने जनपद जालौन तथा हमीरपुर की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ कराकर आम जनता को लाभान्वित कराएं। उन्होंने सभी संचालित योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

UPCM जनपद जालौन और हमीरपुर की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए
UPCM जनपद जालौन और हमीरपुर की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए

UPCM ने खनन विभाग से जनपद में जारी किए गये खनन पट्टों के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि पट्टों का वितरण शीघ्र किया जाए, ताकि खनन का कार्य सुचारु रूप से संचालित हो सके और शासन की महत्वाकांक्षी परियोजनाएं समय से पूर्ण की जा सकें।

हैण्डपम्प स्थापित का कार्य 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश
UPCM ने शहरी एवं ग्रामीण पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान आंशिक रूप से संचालित पाइप लाइन परियोजनाओं को पूर्ण रूप से संचालित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इसके लिए आवश्यक धनराशि की शासन से समय रहते मांग की जाए। पेयजल योजना के अन्तर्गत स्थापित किए जाने वाले हैण्डपम्पों को 30 अप्रैल, 2018 तक हर हाल में पूर्ण करा लिया जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत न हो। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में पेयजल की ज्यादा समस्या है, वहां टैंकरों से पानी पहुंचाया जाए। इस हेतु एक कन्ट्रोल रूम बनाकर प्राप्त शिकायतों का अंकन कर निस्तारण किया जाए।

UPCM राजकीय मेडिकल का निरीक्षण और व्यवस्थाओं को निरीक्षण करते हुए
UPCM राजकीय मेडिकल का निरीक्षण और व्यवस्थाओं को निरीक्षण करते हुए

UPCM ने हमीरपुर जनपद में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम हैण्डपम्प स्थापित होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए 30 अप्रैल तक लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, UPCM ने एन.आर.एल.एन. स्वच्छ भारत मिशन, स्कूल चलो अभियान, मिड-डे-मील, 102, 108 एम्बुलेंस सेवा, PWD गड्ढा मुक्त सड़कों, चिकित्सकों की उपलब्धता, ऊर्जा विभाग की योजनाओं, सामाजिक वानिकी, छात्रवृत्ति, एण्टी भू माफिया, कृषि, पं. दीन दयाल, माॅडल विद्यालय, अन्नाप्रथा, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राशन कार्ड प्रधानमंत्री आवास (शहरी/ग्रामीण) योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि की भी समीक्षा की और यथोचित निर्देश दिए।

बुन्देलखण्ड क्षेत्र में हैण्डपम्प स्थापना
UPCM ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र में हैण्डपम्प स्थापना के मानकों में शिथिलता देते हुए कहा कि 75 मीटर दूरी के स्थान पर अब 40-50 मीटर की दूरी पर हैण्डपम्पों की स्थापना कराई जाए, जिससे इस क्षेत्र की पेयजल समस्या को समाप्त किया जा सके। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सौभाग्य योजना के तहत दिए जाने वाले विद्युत कनेक्शनों को कैम्प लगाकर वितरण कराने और विद्युुत बिलों को ठीक कराकर किश्तों में जमा कराने के निर्देश दिए।

डायल-100 पुलिस वाहनों का संचालन
UPCM ने डायल-100 पुलिस वाहनों का संचालन जनपद की भौगोलिक स्थिति के अनुसार रोस्टर बनाकर करने के निर्देश दिए। उन्होंने इनका लगातार अनुश्रवण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मण्डी समिति द्वारा निर्मित सड़कों की शिकायत मिलने के कारण जांच के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय मेडिकल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा।

इस अवसर पर सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, समग्र ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. महेन्द्र सिंह, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्रदेव सिंह और कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी सहित उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
btnimage