UPCM ने जनपद वाराणसी की विकास परियोजनाओं एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश।
UPCM ने आम जनता, व्यापारियों, किसानों एवं महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर पूरी तरह अंकुश लगाये जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि पुलिस की वर्दी का खौफ अपराधियों व माफियाओं पर दिखना चाहिए। उन्होंने आर0टी0ओ0 एवं पुलिस विभाग द्वारा सड़कों पर चेकिंग के नाम पर वाहनों से होने वाली अवैध वसूली तथा वाहन स्टैण्डों के ठेकेदारों द्वारा जबरन वसूली किये जाने को पूरी तरह बन्द किये जाने के निर्देश दिये हैं।

वाराणसी में जनपद की विकास परियोजनाओं एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब पुलिस के कार्य में कोई दखलअन्दाजी नहीं हो रही है और पुलिस को अपराधियों और माफियाओं पर कार्रवाई की पूरी छूट दी गयी है उसके बावजूद अपराधों का होना सवाल खड़े करता है। उन्होंने संगठित अपराध करने वाले अपराधियों और माफियाओं को बख्शे न जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराये जाने की भी बात कही। पुलिस को रोजाना अपने-अपने क्षेत्रों में कम से कम एक कि0मी0 फुट पेट्रोलिंग किये जाने हेतु निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि डायल-100 द्वारा नियमित और विशेष तौर पर रात में प्रभावी पेट्रोलिंग की जाए।

विकास कार्याें की प्रगति की समीक्षा के दौरान सिस वरुणा क्षेत्र के 41 में से 10 जोनों में बिछाये गये पेयजल पाइप लाइन में पेय जलापूर्ति अब तक सुनिश्चित न होने तथा बिछाये गये पाइप लाइनों के गैप अब तक ठीक न कराये जाने पर असंतोष जताया तथा इसके लिये जिम्मेदार पूर्व में तैनात जल निगम के अभियंताओं एवं ठेकेदारों की सूची तलब करते हुए कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने रिंग रोड फेज-1 में कराये जा रहे कार्य की 51 फीसदी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे जून, 2018 तक पूरा कराये जाने का निर्देश दिया।

UPCM ने सुलतानपुर-वाराणसी 4-6 लेन सड़क चैड़ीकरण कार्य की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी जताते हुए शेष 30-35 फीसदी भूमि एन0एच0आई0 को शीघ्र उपलब्ध कराये जाने हेतु कमिश्नर को निर्देशित किया। गोरखपुर-वाराणसी 4 लेन, फेज-2 के कार्य में अब तक मात्र 10 फीसदी ही प्रगति होने पर उन्हांेने नाराजगी जतायी तथा सम्बन्धित काश्तकारों में मुआवजा राशि शीघ्र वितरित कराकर भूमि अधिग्रहण किये जाने के निर्देश दिये। बाबतपुर-वाराणसी 4 लेन सड़क निर्माण कार्य 71 फीसदी पूरा होने की जानकारी मिलने पर इसे जून, 2018 तक पूरा किये जाने के निर्देश दिये।

UPCM ने गेल इण्डिया द्वारा गंगा ऊर्जा परियोजना के तहत शहरी क्षेत्र में बिछाये जा रहे गैस पाइप लाइन को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर जून, 2018 तक पूरा कराये जाने का निर्देश दिया। गेल इण्डिया के अधिकारी ने बताया कि शहर में बिछाये जाने वाले 38 कि0मी0 में से 23 कि0मी0 पाइप लाइन बिछायी जा चुकी है, शेष 15 कि0मी0 पाइप लाइन जून, 2018 तक बिछाते हुए गैस आपूर्ति सुनिश्चित करा दी जायेगी। उन्होंने गेल इण्डिया के अधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि गेल जिन सड़कों को खोद कर काम करें, तो उसके बाद उसकी मरम्मत भी अवश्य करायें, ताकि जनता को समस्या न होने पाये।

अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन टर्मिनल कार्य को अगस्त, 2018 तक पूरा कराये जाने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री जी ने जल परिवहन के अन्य कार्यों हेतु भूमि विवाद प्रकरण को एक सप्ताह में निस्तारित कराये जाने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया। बी0एच0यू0 में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी कंैसर अस्पताल के कार्य में तेजी लाये जाने हेतु केन्द्रीय लो0नि0वि0 के अभियंता को निर्देशित किया। आई0पी0डी0एस0 द्वारा पुराने काशी क्षेत्र में कराये जा रहे भूमिगत वायरिंग कार्य को युद्वस्तर पर अभियान चलाकर इसी माह पूरा कराये जाने की बात कही। इसके बाद गलियों का कार्य पूर्ण कराये जाने पर भी उन्होंने जोर दिया। उन्होंने कहा कि सड़कें विकास का पैमाना हैं और इनकी मरम्मत, रखरखाव व निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्थाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि काशी की सड़क अब गड्ढा मुक्त होनी चाहिये। उन्होंने सीवर, पेयजल, भूमिगत वायरिंग, गैस पाइप लाइन सहित सड़कांे पर कराये जा रहे विभिन्न कार्यों की कार्यदायी संस्थाओं को अपने कार्यांे को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर जनवरी, 2018 तक पूरा कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनवरी के बाद कोई सड़क गड्ढा युक्त न हो। उन्हांेने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्थाओं के कार्य पूरा होने के तत्काल बाद सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर पूरा करा दिया जाय।

UPCM ने हृदय योजनान्तर्गत निर्माणाधीन एवं शेष 6 सड़कों के कार्य को भी जनवरी में पूरा किये जाने पर जोर दिया। जायका योजनान्तर्गत निर्मित सामुदायिक शौचालयांे की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के भी निर्देश दिये। चिन्हित सड़कांे पर 31 जनवरी तथा गलियों में 15 फरवरी तक हेरिटेज पोल लगाये जाने के कार्य को पूरा कराये जाने के निर्देश दिये। तालाब/कुण्डां के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य को 31 मार्च तक प्रत्येक दशा में पूरा कराये जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने दीनापुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाण्ट के निर्माण कार्य को मार्च, 2018 तक पूरा कराये जाने पर विशेष जोर दिया। गोइठहा सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया। जलनिगम द्वारा 50250 चिन्हित घरेलू कनेक्शन के सापेक्ष अब तक मात्र 16000 ही कनेक्शन किये जाने तथा शत-प्रतिशत चिन्हित कनेक्शन किये जाने में तकनीकी परेशानी होने की जानकारी पर उन्होंने ब्रान्च सीवर लाइन डालकर शत-प्रतिशत कनेक्शन किये जाने का निर्देश दिया।

UPCM ने चैकाघाट-लहरतारा फ्लाई ओवर को तीन शिफ्ट में कार्य कराते हुए जून, 2018 तक हर हालत में पूरा कराये जाने हेतु सेतु निगम के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य के दौरान जनसामान्य को परेशानी न होने पाये। कार्य के दौरान यातायात को सामान्य रखने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने पर भी जोर दिया। वरुणा काॅरिडोर के कार्य को अभियान चलाकर 31 मार्च, 2018 तक पूरा कराये जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने पंचक्रोसी परिक्रमा मार्ग के पड़ावो पर तीर्थ यात्रियों के ठहरने आदि संबंधी बुनियादी व्यवस्था मुहैया कराये जाने पर भी जोर दिया।

इस अवसर पर सूचना राज्य मंत्री डाॅ0 नीलकंठ तिवारी, महापौर मृदुला जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
btnimage