UPCM ने ग्राम चैकीदारों के सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित किया

उत्तर प्रदेश।
UPCM ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले अपराधों की सूचना पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाने में ग्राम चैकीदार अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का जनता से संवाद यदि सौहार्दपूर्ण हो, तो जनता खुद भी सूचनाओं के आदान-प्रदान की महत्वपूर्ण कड़ी बन सकती है।

UPCM पुलिस लाइन, वाराणसी में ग्राम चैकीदारों के सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर 10 ग्राम चैकीदारों को सीटी, टाॅर्च और डण्डा भी उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि ग्राम चैकीदार का नाम बदलकर ग्राम प्रहरी किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर सूचना राज्य मंत्री डाॅ0 नीलकंठ तिवारी तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी, मण्डलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्राम चैकीदार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
btnimage