UPCM ने गोरखपुर में पूर्वांचल बैंक की 25 नई बैंक शाखाओं का शुभारम्भ किया
उत्तर प्रदेश।
UPCM ने जनपद गोरखपुर में पूर्वांचल बैंक की 25 नई बैंक शाखाओं का शुभारम्भ किया। UPCM द्वारा जनपद देवरिया की एंठी अकटही बाजार, रतसिया कोठी, महुआडीह, कोटवा, जनपद महराजगंज की सिसवा मुंशी, सेखुआनी, सिंघपुर तलही, बभनौली चैक, बारात गाड़ा, जनपद कुशीनगर की खैरठवा, पकवा इनार, पकड़ी बाजार, भैरौगंज, नौरंगिया चैराहा, पडरही, जनपद सिद्धार्थनगर की पेरारी बुजुर्ग, कर्मा बाजार, पिपरहवा, मसीना खास, टड़वा, ठोठरी बाजार, पंचमोहनी, जनपद बस्ती की श्रृंगीनारी, चैरी तथा जनपद इटावा की बिरारी स्थित केन्द्रीयकृत बैंक शाखाओं का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर UPCM ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को लागू करते हुए 25 नई शाखाओं का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि बैंक छोटे उद्यमियों को ऋण दें, जिससे उनको उद्योग स्थापित करनेे में सहायता मिले। उन्होंने कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर बैंक शाखाएं खोली जाएं, जिससे लोगों को सुविधा मिले।
UPCM ने कहा कि स्टैण्ड-अप इण्डिया योजना में लोगों को बैंक ऋण भी उपलब्ध कराया जाए, जिससे लोग अपना रोजगार आरम्भ कर देश व प्रदेश के विकास में सहयोग करें। इससे देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी और बैंक भी मजबूत होंगे।
इस अवसर पर पूर्वांचल बैंक के अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।