UPCM ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत आम बजट की सराहना की

उत्तर प्रदेश।
UPCM ने केन्द्र सरकार द्वारा पारित आम बजट की सराहना करते हुये कहा कि यह बजट देश को गति देने वाला बजट है। बजट में गाँव, गरीब किसान, महिलाओं और बुजुर्गों के हितों को ध्यान में रखा गया है।यह बजट देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज यहाँ शास्त्री भवन में एक प्रेस वार्ता के दौरान व्यक्त किये।

UPCM ने कहा कि बजट देश की प्राथमिक इकाई अर्थात गांवो पर केन्द्रित है। 14 लाख करोड़ रुपये से गाँव की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा किया जायेगा। सड़कों विकास का मुख्य कारक होती है इस बजट में सड़कों के विकास के लिए 5 लाख 42 करोड़ रुपये दिये गये है। आम लोगों को 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा योजना से आच्छादित किया जायेगा।

UPCM ने कहा कि किसान की आय को दोगुना करने के लिए बजट में पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य को डेढ़ गुना किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेन्ट के माध्यम से 70 लाख लोगों को रोजगार देने की योजना भी इस बजट मंे है। इस केन्द्रीय बजट में 24 मेडिकल कालेज खोलने की योजना है। जिसमें से 08 उत्तर प्रदेश को मिलेंगें।

UPCM ने कहा कि वर्ष 2022 तक सभी को आवास उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूर्ण करने के उद्देश्य से बजट में 1 करोड़ 10 लाख आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। खुलेे में शौच से मुक्त अभियान को गति देने के लिए भी व्यवस्था भी की गई है। आम लोगों को बेहतर जीवन स्तर देने के लिए 4 करोड़ घरांे को विद्युत कनेक्शन से आच्छादित किया जायेगा। महिलाओं को उज्ज्वला योजना के माध्यम से 8 करोड़ निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा। इस बजट के माध्यम से बुजुर्गाें की 50 हजार तक की बचत को कर मुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में दलित, पिछड़े व वंचितों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बजट में पूरा ध्यान रखा गया है।

Related Articles

Back to top button
btnimage