UPCM ने कुशीनगर रेल-स्कूल वैन दुर्घटना में मृत बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रु. और घायल बच्चों को 50-50 हजार रु. की आर्थिक सहायता प्रदान की

उत्तर प्रदेश।
UPCM ने जनपद कुशीनगर पहुंचकर, रेल-स्कूल वैन दुर्घटना में मृत बच्चों के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दुर्घटना के सम्बन्ध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और दुर्घटना स्थल एवं जिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया।

UPCM इसके बाद जनपद गोरखपुर भी गए, जहां हादसे में घायल बच्चों का इलाज BRD-मेडिकल काॅलेज में किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी और अधिकारियों को घायल बच्चों के बेहतर इलाज व हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

UPCM दुर्घटना स्थल एवं जिला चिकित्सालय का निरीक्षण और जानकारी लेने पहुंचे
UPCM दुर्घटना स्थल एवं जिला चिकित्सालय का निरीक्षण और जानकारी लेने पहुंचे

UPCM ने दुर्घटना को अत्यन्त दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि हादसे में मृत बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और गम्भीर रूप से घायल बच्चों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा रेल मंत्रालय से दुर्घटनास्थल के मानवरहित रेलवे सम्पार को मानवयुक्त रेलवे सम्पार बनाने की प्रबल संस्तुति की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा जिला प्रशासन, परिवहन विभाग आदि को सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित यातायात के लिए पहले से ही स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

UPCM ने कहा कि मण्डलायुक्त गोरखपुर को सम्पूर्ण प्रकरण की जांच कर आज शाम तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद घटना के लिए दोषी तथा कर्तव्यों में शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं रोकने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

ज्ञातव्य है कि दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही UPCM ने जनपद अमरोहा भ्रमण के अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित कर पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने और घायलों का हाल लेने के लिए जनपद कुशीनगर व गोरखपुर जाने का निर्णय लिया था।

Related Articles

Back to top button
btnimage