UPCM ने कुशीनगर की रेल-स्कूल बस दुर्घटना में लापरवाह अधिकारियों को निलम्बित किए जाने के निर्देश दिए
उत्तर प्रदेश।
UPCM ने जनपद कुशीनगर में कल सुबह हुई रेल-स्कूल बस दुर्घटना के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की। उन्होंने शिथिल पर्यवेक्षण के लिए जनपद कुशीनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किए जाने के निर्देश दिए। इस दुर्घटना के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी दुदही के खण्ड शिक्षा अधिकारी शेष बहादुर को भी निलम्बित किए जाने के निर्देश दिए।
UPCM ने प्रवर्तन कार्य में शिथिलता बरतने वाले कुशीनगर के ARTO इन्फोर्समेण्ट राजकिशोर त्रिवेदी को भी निलम्बित करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी रणवीर सिंह चैहान को दुर्घटना के उत्तरदायी पाए जाने पर निलम्बित करने के निर्देश दिए।
UPCM ने बिना अनुमति/पंजीकरण के विद्यालय का संचालन करने के लिए डिवाइन मिशन स्कूल के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य करीम जहान खान के विरुद्ध FIR दर्ज कराते हुए विधिक धाराओं में कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सेठ बंशीधर विद्यालय की जांच कराने के भी निर्देश दिए, जहां से डिवाइन मिशन स्कूल के विद्यार्थियों के लिए TC की व्यवस्था की जाती थी।