UPCM को महानिदेशक अग्निशमन सेवा प्रवीण सिंह ने पिन फ्लैग लगाया
उत्तर प्रदेश
UPCM को अग्नि सेवा शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर उनके सरकारी आवास पर महानिदेशक अग्निशमन सेवा प्रवीण सिंह ने पिन फ्लैग लगाया।
UPCM ने इस अवसर पर कहा कि आग से प्रदेशवासियों की सुरक्षा में अग्निशमन सेवा की बड़ी भूमिका है। इसलिए अग्निशमन सेवा को और अधिक सुदृढ़ करने के साथ ही, अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किए जाने की आवश्यकता है, जिससे आग लगने की दुर्घटनाएं कम से कम हों।
आपको बता दें 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बन्दरगाह पर एस.एस. फोर्ट स्टीकिन नामक मालवाहक जहाज में लगी आग को बुझाते समय शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में, दिवंगत अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस’ मनाया जाता है।
इस अवसर पर UP_Dy_CM डाॅ. दिनेश शर्मा और अग्निशमन सेवा के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।