यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो…ट्रेड शो में पहली बार प्रतिभाग कर रहा है समाज कल्याण विभाग

विभागीय मंत्री ने तैयारियों को लेकर की बैठक, समाज कल्याण विभाग के स्टॉल पर दिखेगा समावेशी विकास

जनजातीय बच्चे ट्रेड शो में पारंपरिक परिधान में करेंगे प्रतिभाग  

ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितम्बर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में पहली बार समाज कल्याण विभाग भी प्रतिभाग करेगा। ट्रेड शो में विभाग के स्टॉल पर समावेशी विकास की झलक देखने को मिलेगी। यह जानकारी समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने दी। उन्होंने बताया कि आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालय के 20 बच्चों का चयन किया जा रहा है। इसमें 10 बालक और 10 बालिकाएं शामिल हैं।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के ऐसे उद्यमियों को ट्रेड शो में आमंत्रित किया जा रहा है, जिनको उद्यम स्थापित करने में समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायता प्रदान की गयी है। स्टॉल में समावेशी विकास के साथ विकसित भारत के परिकल्पना की भी झलक दिखेगी।

Related Articles

Back to top button
btnimage