उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का प्रथम स्थापना दिवस आज

पत्रकारों की समस्याओं के समाधान पर जोर, दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि व सहयोग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति (पुनर्गठित) आज अपना प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मना रही है। यह आयोजन 19 सितम्बर को दोपहर 12:30 बजे से लोक निर्माण विभाग, राजभवन के सामने स्थित विश्वेश्वरैया सभागार में होगा। इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पत्रकार एक मंच पर जुटेंगे।

समिति के संयोजक प्रभात त्रिपाठी ने लाल बहादुर शास्त्री भवन एनेक्सी मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता कर बताया कि यह दिवस पत्रकारिता की परंपरा और मूल्यों को समर्पित रहेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी और पत्रकार बाबूराव विष्णु पराड़कर जी की प्रेरणा से यह कदम उठाया गया है।

प्रभात त्रिपाठी ने कहा कि समिति लगातार पत्रकारों की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचा रही है। मान्यता प्राप्त संवाददाताओं की सुरक्षा, सम्मान और सुविधाओं से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार पत्रकारों की जायज मांगों पर ध्यान नहीं देगी तो समिति संघर्ष का रास्ता अपनाने से पीछे नहीं हटेगी।

इस मौके पर समिति के प्रशासनिक सलाहकार शेखर श्रीवास्तव ने भी पत्रकारों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पत्रकारों की एकता और ताकत का प्रतीक बनेगा।

स्थापना दिवस पर दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही उनके परिवार को समिति की ओर से सहयोग राशि भी प्रदान की जाएगी। प्रभात त्रिपाठी ने कहा कि यह कदम पत्रकार समाज की परंपरा को जीवित रखने और आपसी सहयोग को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

पूरे कार्यक्रम का संचालन पत्रकारों के सहयोग और सहभागिता से किया जाएगा। आयोजन समिति ने सभी मान्यता प्राप्त संवाददाताओं और मीडिया प्रतिनिधियों से कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button
btnimage