मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा कार्यकारी समिति की बैठक संपन्न

लखनऊ: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा, उ0प्र0 सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद की कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

अपने संबोधन मुख्य सचिव ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विगत 5 वर्षों में विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं में ऐतिहासिक रूप से सुधार हुआ है। इसके साथ ही छात्रों के लिए आकर्षक लर्निंग मेटीरियल उपलब्ध कराया गया है। अब सम्पूर्ण ध्यान शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने पर दिये जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढाये जाने के सम्बन्ध में प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाये जाए। समय-समय पर सभी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर कार्य में लापरवाही करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए। बच्चों का परीक्षा परिणाम इस सत्र से साफ्ट कॉपी में मोबाइल पर भेजा जाए।

बैठक में समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2023-24 में प्राथमिक विद्यालयों के उपयोगर्थ 10,375 टैबलेट तथा 8778 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के उपयोगार्थ 17556 टैबलेट क्रय तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 10,000 रुपये प्रति इकाई की दर से 11,868 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के उपयोगार्थ 23,736 टैबलेट क्रय के लिये पीएमयू एवं पीएमसी के रूप में चयनित संस्था यूपी डेस्को अथवा विभाग द्वारा टैबलेट्स क्रय की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।

इसी प्रकार 3530 परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में स्मार्ट क्लास सेटअप किये जाने तथा 1515 उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में आईसीटी लैब के प्रोक्योरमेण्ट एवं स्थापना का कार्य यूपीएलसी संस्था द्वारा अथवा विभाग द्वारा कराये जाने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई। इसी क्रम में कार्यकारी समिति द्वारा 92 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना के लिये श्रीट्रॉन इण्डिया लि0 एवं 280 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना हेतु उ0प्र0 इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन लि0 को कार्यदायी संस्था नामित किया गया। समग्र शिक्षा माध्यमिक के अन्तर्गत आईआईटी गांधीनगर, गुजरात के माध्यम से भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, गणित एवं पजल्स हेतु खोजी बॉक्स क्रय किये जाने एवं शिक्षकों को प्रशिक्षित किये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया।

इससे पूर्व, बैठक में बताया गया कि समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आई०सी०टी० लैब एवं स्मार्ट क्लास की स्थापना समग्र शिक्षा (माध्यमिक) की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 92 आई०सी०टी० लैब की स्थापना हेतु चार करोड़ छत्तीस लाख अस्सी हजार रुपये एवं 280 स्मार्ट क्लास की स्थापना हेतु छः करोड़ बहत्तर लाख रुपये की स्वीकृति भारत सरकार स्तर से प्राप्त हुई है। 12 राजकीय माध्यमिक विद्यालय जिनमें नामांकन 250 से 700 के मध्य है, उनमें छः लाख चालीस हजार रुपये प्रति विद्यालय की दर से तथा ऐसे 80 राजकीय माध्यमिक विद्यालय जिनमें नामांकन 100 से 250 के मध्य है, उनमें चार लाख पचास हजार रुपये की दर से भारत सरकार द्वारा आई०सी०टी० लैब स्थापना की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

वर्ष 2022-23 तथा वर्ष 2023-24 में भारत सरकार द्वारा स्वीकृत आई0सी०टी० लैब स्थापना हेतु श्रीट्रान इण्डिया लिमिटेड एवं स्मार्ट क्लास की स्थापना हेतु उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॅानिक्स कारपोरेशन लि० कार्यदायी संस्था शासन स्तर से नामित है। श्रीट्रान इण्डिया लिमिटेड द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आई०सी०टी० लैब की स्थापना हेतु निविदा पूर्ण हो चुकी है एवं उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन लि० द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की निविदा गतिमान है।

समग्र शिक्षा माध्यमिक के अन्तर्गत वार्षिक कार्य योजना एवं बजट वर्ष 2024-25 में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए क्रिएटिव लर्निंग किट के अन्तर्गत 300 राजकीय इण्टर कालेजों में भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित एवं पजल्स हेतु गतिविधि किट (खोजी बॉक्स) उपलब्ध कराने एवं उनका उपयोग करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करने हेतु एक करोड़ बासठ लाख तीस हजार नौ सौ रुपये की धनराशि भारत सरकार द्वारा स्वीकृत की गयी है।

क्रिएटिव लर्निंग किट (खोजी बॉक्स) के माध्यम से विद्यार्थियों में रचनात्मकता विकसित करने, करके सीखने के अवसर प्रदान करने एवं विषय की अवधारणाओं को समझने में सहायता प्राप्त होगी। आई०आई०टी० गांधीनगर, गुजरात द्वारा विषय विशेषज्ञों की देख-रेख में विभिन्न विषयों के खोजी बॉक्स विकसित किये गये हैं।

वर्तमान में आई०आई०टी० गांधीनगर द्वारा प्रदेश के गणित, विज्ञान शिक्षकों के उपयोगार्थ शिक्षक सदर्शिकाओं के निर्माण में सहयोग किया जा रहा है। इस हेतु आई०आई०टी० गांधीनगर द्वारा मास्टर ट्रेनर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के विज्ञान-गणित के 100-100 शिक्षकों का प्रशिक्षण आई०आई०टी० गाँधीनगर द्वारा कराया जा रहा है। खोजी वाक्स हेतु आई०आई०टी० गाँधीनगर द्वारा शिक्षकों के लिए कार्यशालायें एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जायेगें।

शिक्षा मंत्रालय, भारत् सरकार नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत समग्र शिक्षा (माध्यमिक) की वार्षिक कार्य योजना एव बजट वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत अटल टिंकरिंग लैब, व्यावसायिक शिक्षा हेतु कार्यदायी संस्थाओं का चयन व्यावसायिक शिक्षा उपकरणों का क्रय,  विज्ञान प्रयोगशाला उपकरण, स्मार्ट क्लास एवं आई०सी०टी० लैब आदि उपकरण क्रय हेतु अनुमोदन प्राप्त हुआ है। इसके लिये कार्यकारी समिति द्वारा प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग यूनिट (02 परामर्शी) के गठन के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया।

बैठक में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डा० एम०के०एस० सुन्दरम, सचिव नियोजन श्री अनुराग यादव, महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा समेत अन्य अधिकारीगण आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
btnimage