मुख्यमंत्री ने वाराणसी में 30.66 एकड़ क्षेत्र में बन रहे अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में कार्य कर रहे इंजीनियरों तथा श्रमिकों सहित अन्य कर्मियों से भी वार्ता की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद वाराणसी में राजातालाब के गंजारी में 451 करोड़ रुपये की लागत से कुल 30.66 एकड़ क्षेत्र में बन रहे अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से स्टेडियम की ड्रेनेज, सड़क कनेक्विटी आदि व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्टेडियम में कार्य कर रहे इंजीनियरों तथा श्रमिकों सहित अन्य कर्मियों से भी वार्ता की।

इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को स्टेडियम के निर्माण कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य को तय समयसीमा में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।

ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितम्बर, 2023 को गंजारी, राजातालाब में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया था। इस निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम में 30 हजार लोग बैठकर मैच देख सकेंगे। गंजारी क्रिकेट स्टेडियम के बन जाने पर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के हुनर को निखारने का यह सबसे बड़ा केंद्र होगा। राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय मैचों के साथ बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तैराकी खेलों की भी सुविधा यहां होगी। उत्तर प्रदेश में कानपुर और लखनऊ के बाद यह तीसरा अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।

इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  रवीन्द्र जायसवाल, आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
btnimage