PWD अभियंता सरकार को लगा रहे चूना, बनी सड़क पर मरहम लगा रहा पीडब्ल्यूडी
रिपोर्ट: ऋषि कुमार शर्मा।
उत्तर प्रदेश सरकार गड्ढा मुक्त सड़क अभियान पूरे प्रदेश में जोर शोर से चला रही है लेकिन सरकार को ही पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारी और अभियंता भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी इस बात से अनजान है कि उसके पीठ पीछे अधिकारी कितना बड़ा भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
ताजा मामला राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के काकोरी मोड़ से लेकर डॉ. शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय, विधि संकाय तक बनी बनाई सड़क पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, अभियंता और ठेकेदार भीषण गर्मी में अपनी जी जान लगा दे रहे हैं। हकीकत यही है कि सड़क को भ्रष्टचार की भेंट चढ़ाकर अभियंता अपनी जेब गर्म करेंगे।
आप तस्वीर में साफ देख सकते हैं कि सड़क पूरी तरह से ठीक बनी हुई है इसके बावजूद भी अधिकारी सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे हैं।
PWD ने IGRS में लगा दी फर्जी रिपोर्ट:
संबंधित सड़क के बारे में जब शिकायतकर्ता ने IGRS पर शिकायत की तो विभाग ने फर्जी तरीके से निस्तारण कर दिया।
इससे साफ जाहिर होता है कि अभियंता और अधिकारी सरकार की छवि के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और सरकारी धन का बंदरबाट भी कर रहे हैं।
कई बार काल के बाद पीडब्ल्यूडी विभागाध्यक्ष ने नहीं उठाया फोन
खबर लिखने से पूर्व यूपी सीएम न्यूज टीम ने कई बार पीडब्ल्यूडी विभागाध्यक्ष को फोन के जरिए संपर्क किया। लेकिन उन्होंने एक बार भी फोन नहीं उठाया और ना कॉलबैक आई। इससे स्पष्ट होता है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के विभाग के अधिकारी कितना सजग हैं।