विभिन्न निर्माण परियोजनाओं में पीसीयू शिथिलीकरण के प्रस्तावों को स्वीकृति, प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मिलेगा बल

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभिन्न निर्माण परियोजनाओं में उच्च विशिष्टियों/पी०सी०यू० शिथिलीकरण हेतु गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक

मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में विभिन्न निर्माण परियोजनाओं में उच्च विशिष्टियों/पी०सी०यू० शिथिलीकरण हेतु गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तुत 11 परियोजनाओं के लिए पीसीयू में शिथिलीकरण के प्रस्ताव को मुख्य सचिव ने स्वीकृति प्रदान की। यह प्रदेश के बुनियादी ढांचे को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। इन परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश में सड़क नेटवर्क, औद्योगिक विकास और ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आर्थिक प्रगति को गति मिलेगी।

प्रस्ताव के अनुसार जनपद सिद्धार्थनगर में 2804.01 लाख रुपये की लागत से एनएच-730 के किमी 408 से घनौरा मुस्तहकम एसएसबी कैंप होते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, जनपद मऊ में 99.54 लाख रुपये लागत से अजमतगढ़-अमिला मार्ग के किमी 12 से करमपुर तक मार्ग निर्माण, जनपद बरेली में 321.85 लाख रुपये से फरीदपुर-बीसलपुर मार्ग के किमी 10 से ग्राम सिमरा केशवपुर में सीबीजी प्लांट हेतु पहुंच मार्ग निर्माण, जनपद लखीमपुर खीरी में 555.79 लाख रुपये एनएच-24 से कुतुवापुर कैनाल ब्रिज मार्ग के किमी 2 से सीबीजी प्लांट होते हुए डीसीएम श्रीराम शुगर मिल तक मार्ग निर्माण किया जाएगा।

इसी प्रकार जनपद सहारनपुर में 49.29 लाख रुपये से मिनी औद्योगिक संस्थान अम्बेहटापीर सहारनपुर हेतु पहुंच मार्ग के नवनिर्माण, जनपद मुरादाबाद में 2122.36 लाख रुपये से एनएच-24 दलपतपुर से समदी समदा मुडिया मलूकपुर ईशापुर चंदनपुर मार्ग पर ड्राई पोर्ट तक पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, जनपद जालौन में 2546.83 लाख रुपये से कालपी तहसील में रेलवे लाइन के पास इंडस्ट्रियल एरिया कांशीराम कॉलोनी होते हुए काशीखेड़ा तक किमी 1 से 7 व 8 (400) का निर्माण, जनपद ललितपुर में 729.87 लाख रुपये से नीलकंठेश्वर मार्ग अ0जि0मा0 के चै. 0.000 से 2.200 में दो लेन मार्ग निर्माण,  जनपद लखीमपुर खीरी में 2651.89 लाख रुपये से पलिया हवाई पट्टी मार्ग (अ0जि0मा0) के किमी 1 से किमी 4  (035)  में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, जनपद झांसी में 5260.68 लाख रुपये से मोंठ-भांडेर (अ0जि0मा0) मार्ग किमी 4 से भरोसा-छपार-पुलगहना-शाहजहांपुर-खजूरी मध्य प्रदेश की सीमा तक दो लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा जनपद कुशीनगर में 3597.95 लाख रुपये कुल लागत से नेबुआ खड्डा मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
btnimage