प्राधिकरण बोर्ड की 181वीं बैठक में पारित हुआ सीमा विस्तार का प्रस्ताव, पूरा Lucknow एलडीए के परिक्षेत्र में

कैंट और लीडा को छोड़कर अब पूरा जनपद एलडीए के परिक्षेत्र में, 1000 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 2500 वर्ग किलोमीटर हुआ क्षेत्रफललखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुयी प्राधिकरण बोर्ड की 181वीं बैठक में पारित हुआ सीमा विस्तार का प्रस्तावशहर में अपने आशियाने का सपना देख रहे लोगों के लिए भी अच्छी खबर, एलडीए ने अपने तीन अपार्टमेंट के 156 फ्लैटों की कीमत 10 लाख रूपये तक घटायीसुख सुविधा शुल्क की दर 550 रूपये से घटाकर 200 रूपये प्रति वर्गमीटर की गयी, अब क्षेत्र विशेष की जगह सम्पूर्ण प्राधिकरण विकास क्षेत्र में होगा लागू
कैंट एरिया और लीडा को छोड़कर अब पूरा लखनऊ जनपद लखनऊ विकास प्राधिकरण के परिक्षेत्र में आएगा। इसमें सभी ब्लाॅक, विकास खण्ड और नगर पंचायत के सम्पूर्ण क्षेत्र शामिल किये गये हैं। इस सीमा विस्तार से एलडीए का परिक्षेत्र 1000 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 2500 वर्ग किलोमीटर हो गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुयी प्राधिकरण बोर्ड की 181वीं बैठक में सीमा विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है।
गोमती नगर स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण भवन के नवनिर्मित पारिजात सभागार में हुयी इस बोर्ड बैठक में जनहित के ऐसे कई प्रस्ताव पास किये गये। इस मौके पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, मुख्य नगर नियोजक के0के0 गौतम समेत बोर्ड के सदस्य व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि सरोजनीनगर, काकोरी, मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, गोसाईंगंज व मोहनलालगंज विकास खण्ड के अवशेष क्षेत्र अब एलडीए के दायरे में शामिल कर लिये गये हैं। इसके अलावा महोना, इटौंजा, मलिहाबाद, नगराम, अमेठी, काकोरी, बख्शी का तालाब, मोहनलालगंज, बंथरा एवं गोसाईंगंज नगर पंचायत के साथ ही माल ब्लाॅक का सम्पूर्ण क्षेत्र अब एलडीए की सीमा में आएगा।
सुख सुविधा शुल्क 550 रूपये से घटाकर 200 रूपये प्रति वर्गमीटर
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में ग्रीन काॅरिडोर, शहीद पथ व किसान पथ के दोनों तरफ 2.5-2.5 किलोमीटर के दायरे में प्रस्तुत मानचित्रों पर 2245 रूपये प्रति वर्गमीटर वाह्य विकास शुल्क के साथ-साथ 550 रूपये प्रति वर्गमीटर के हिसाब से विशेष सुख-सुविधा शुल्क लिया जाता है। उक्त परिधि में आने वाले नागरिकों द्वारा मांग की जा रही थी यह शुल्क क्षेत्र विशेष में आरोपित करने की जगह सम्पूर्ण विकास क्षेत्र में लागू किया जाए। इसे ध्यान में रखते हुए अब सम्पूर्ण प्राधिकरण विकास क्षेत्र में प्रस्तावित/शमन मानचित्रों पर सुख-सुविधा शुल्क लिया जाएगा। जन सामान्य पर अधिक भार न पड़े, इसके लिए सुख-सुविधा शुल्क की दर को 550 रूपये प्रति वर्गमीटर से घटाकर 200 रूपये प्रति वर्गमीटर कर दिया गया है। इसके अलावा विकास शुल्क की दर 2245 रूपये प्रति वर्गमीटर में सामान्य बढ़ोत्तरी करते हुए इसे 2360 रूपये प्रति वर्गमीटर किया गया है।
रश्मिलोक, अनुभूति व सृजन अपार्टमेंट के फ्लैट 4 से 10 लाख तक सस्ते
शहर में अपने आशियाने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। एलडीए ने अपने तीन अपार्टमेंट के कुल 156 फ्लैटों की कीमत में भारी कटौती की है, जिसका लाभ उठाकर लोग जल्द ही भवन खरीद सकते हैं। उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि शारदा नगर योजना स्थित रश्मिलोक, अलीगंज योजना स्थित अनुभूति व प्रियदर्शिनी योजना स्थित सृजन अपार्टमेंट के फ्लैटों की कीमत 4 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक घटायी गयी हैं। इसके अंतर्गत लोग 20.97 लाख रूपये से लेकर 62.40 लाख रूपये में 48.50 वर्गमीटर से लेकर 138.70 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 1 बीएचके, 2 बीएचके व 3 बीएचके का फ्लैट ले सकेंगे।