मुख्य सचिव ने पीएम गतिशक्ति की 5वीं इंपावर्ड ग्रुप ऑफ सेक्रेटरीज की बैठक की

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में पीएम गतिशक्ति की 5वीं इंपावर्ड ग्रुप ऑफ सेक्रेटरीज की बैठक आयोजित की गई।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि योजना के गैप एनालिसिस, निर्णय लेने, प्लान बनाने तथा उसे लागू कराने में पी0एम0 गतिशक्ति पोर्टल का प्रयोग किया जाये। विभागों द्वारा भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना विज्ञान संस्थान (बीआईएसएजी-एन) तथा रिमोट सेंसिंग एण्ड एप्लीकेशन सेण्टर-यूपी (आरएसएसी-यूपी) के साथ समन्वय करते हुये पोर्टल पर डाटा दर्ज, प्रमाणित और अपडेट किया जाये। पोर्टल की सम्बन्धित लेयर पर विभाग का डाटा सटीक और पूर्ण होना चाहिये।

 

उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा अतिरिक्त लेयर्स को भी चिन्हित कर पोर्टल पर अपडेट करा दिया जाये। विभागों द्वारा आवश्यकतानुसार बीआईएसएजी-एन और आरएसएसी-यूपी के सहयोग से एप्लीकेशन और टूल्स तैयार कराकर उपयोग में लाया जाये। सभी अनिवार्य लेयर्स के साथ अन्य लेयर्स पर भी आगामी परियोजनाओं का भी डाटा पोर्टल पर अंकित किया जाये।

 

उन्होंने कहा कि जनपद में योजना की बेहतर प्लानिंग और क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के लिये तैयार कराये गये जनपदवार पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग किया जाये। यह क्षेत्र के विकास और योजना में उनकी मदद करेगा। इस पोर्टल की मदद से क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर गैप्स को चिन्हित कर विकास कार्य करा सकते हैं।

 

बैठक में बताया गया कि सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास पी0एम0 गति शक्ति पोर्टल के लिये राज्य स्तरीय नोडल ऑफिसर नामित किया गया है। पोर्टल के लिये सभी विभागों के नोडल ऑफिसर नामित किये जा चुके हैं। 1200 से अधिक शासकीय अधिकारियों को बीआईएसएजी-एन और आरएसएसी-यूपी के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

 

पीएम गति शक्ति पोर्टल पर 30 अनिवार्य लेयर्स और 50 अतिरिक्त लेयर्स को जोड़ा जा चुका है। पीएम गति शक्ति नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप की बैठक में 6 अथॉरिटी (यूपीसीडा, ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी, जीडा, यीडा, नोएडा, यूपीडा) द्वारा 36 प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं।

 

जनपदों में योजनाओं की बेहतर प्लानिंग और क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के लिये जनपदवार पीएम गतिशक्ति एनएमपी पोर्टल तैयार करा लिया गया है। इस पोर्टल पर इंफ्रास्ट्रक्चर लेयर को सम्बन्धित जनपद देख सकते हैं।

 

बैठक में प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास नरेन्द्र भूषण, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अभिषेक प्रकाश, सचिव पर्यावरण आशीष तिवारी, सचिव नगर विकास रंजन कुमार, प्रबंध निदेशक यूपीपीसीएल पंकज कुमार, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
btnimage