अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर I.T. कॉलेज महाविद्यालय की NCC बटालियन की 55 छात्राओं ने योगाभ्यास किया

लखनऊ 21 जून 2024

इसाबेला थोबर्न कॉलेज आज 21 जून 2024 को दसवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आई.टी. कॉलेज महाविद्यालय की एन.सी.सी बटालियन की 55 छात्राओं ने कॉलेज के प्रागंण में कॉलेज की प्रेसीडेन्ट डॉ० ई०एस० चार्ल्स के प्रोत्साहन, प्राचार्या प्रो० पैन्जी सिंह के दिशा निर्देशन में तथा मेजर प्रो० बारिश जेम्स के संचालन में उत्साह पूर्वक योग अभ्यास किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्यों द्वारा योग दिवस की थीम “स्वयं और समाज के लिए योग पर प्रकाश डालते हुए योग को अपनी दिनचर्या में सम्मलित करने का संकल्प लेने से हुआ। कॉलेज में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

इसके पूर्ण प्रात 5 बजे रिवराक्रन्ट पर एन. सी. सी. ग्रुम द्वारा आयोजित योगाभ्यास में भी इस कैडिट ने भाग लिया। योग प्रोटोकाल का पालन करते हुए विभिन्न योगासनो सूर्य नमस्कार, वज्रासन इत्यादि लगभग 12 आसन किये। एन.सी.सी. कॅडिट विधि, अंजली, सार्जेन्ट शताक्षी ने अपना उत्कृर्ण सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button
btnimage