परिवहन मंत्री के निर्देश पर ए.आर.एम. चारबाग निलंबित, संचालन सलाहकार की संविदा समाप्त

लखनऊ, 12 अगस्त 2025
उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (ए.आर.एम.) गौतम कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, आलमबाग बस स्टेशन पर कार्यरत संचालन सलाहकार निर्मल कुमार वर्मा, जो संविदा पर कार्यरत थे, की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

इस निर्णय की जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर द्वारा दी गई।

निलंबन और संविदा समाप्ति के मुख्य कारण:

  • गौतम कुमार द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति घोर उदासीनता बरती गई।

  • डिपो संचालन प्रतिफलों में गत वर्ष की तुलना में भारी गिरावट आई।

  • प्रतिफलों में सुधार के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किए गए।

  • मुख्यालय द्वारा निर्गत आदेशों एवं निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया।

  • 8 अगस्त 2025 को आलमबाग बस टर्मिनल के निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा गौतम कुमार को अनुपस्थित पाया गया।

  • अव्यवस्था एवं गंदगी मिलने पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल निलंबन के निर्देश दिए।

वहीं, निर्मल कुमार वर्मा की संविदा इस आधार पर समाप्त की गई कि वर्तमान में संचालन सलाहकार पद पर उनकी आवश्यकता नहीं है।

यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा प्रशासनिक सख्ती और कर्तव्यपालन में जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक ठोस कदम के रूप में देखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
btnimage