22 जुलाई को उपकेन्द्र सरोसा अंतर्गत साई मन्दिर, टी०एस० मिश्रा, नारायणपुर ओल्ड, इब्राहिमगंज, भरोसा, टीकरा और बेहटा फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक पूर्णतः बाधित रहेगी

33/11 के०वी० उपकेन्द्र सरोसा, सेस-2 लेसा सिस गोमती लखनऊ से पोषित सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 22.07.2024 को उपकेन्द्र पर पावर परिवर्तक के अनुरक्षण सम्बन्धित कार्य हेतु उपकेन्द्र से पोषित 11 के0वी0 साई मन्दिर, टी०एस० मिश्रा, नारायणपुर ओल्ड, इब्राहिमगंज, भरोसा, टीकरा तथा बेहटा फीडर की विद्युत आपूर्ति पूर्वाह्न 06.00 बजे से अपराहन 7.00 बजे तक पूर्णतः बाधित रहेगी। इस कारण हुई असुविधा के लिये खेद है।
“राष्ट्र हित में बिजली बचायें”
अधिशासी अभियन्ता वि०वि०खण्ड दुबग्गा