विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ‘रानू’ से मिला एनयूजे प्रतिनिधिमंडल

शिष्टाचार भेंट के दौरान विधायक ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया

लखनऊ। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) की लखनऊ इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को हरदोई के सवायजपुर क्षेत्र से तीन बार के लोकप्रिय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ‘रानू’ से शिष्टाचार भेंटवार्ता की। प्रतिनिधिमंडल में लखनऊ जिलाध्यक्ष आशीष मौर्य, जिला महामंत्री पद्माकर पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी डॉ. अतुल मोहन सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरुण शर्मा ‘टीटू’, जिला उपाध्यक्ष मनीषा सिंह, जिला मंत्री संगीता सिंह, जिला मंत्री नागेंद्र सिंह एवं कार्यकारिणी सदस्य मार्कण्डेय सिंह शामिल रहे।
भेंटवार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘सेनानी’, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं हरदोई के प्रख्यात बाबा मंदिर के कर्ताधर्ता प्रीतेश दीक्षित ‘प्राची’ भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे पदाधिकारियों ने विधायक रानू सिंह को संगठन की पिछली गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही, भविष्य में किए जाने वाले कार्यक्रमों, आयोजनों एवं अभियानों के लिए सहयोग का आग्रह किया। विषयक रानू सिंह ने सहर्ष अनुमति प्रदान करते हुए कहा, एनयूजे के लिए उनकी ओर से हरसंभव प्रयास होता रहेगा। प्रीतेश दीक्षित ‘प्राची’ ने एनयूजे परिवार को हरदोई बाबा मंदिर दर्शन के लिए आमंत्रित किया।
गौरतलब हो कि एनयूजे परिवार विगत वर्षों में भी संपर्क अभियान के रूप में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट का क्रम संचालित करता आ रहा है। बीच-बीच में यह क्रम कुछ ठहर सा गया था। गत 30 मई को हुए ‘हिन्दी पत्रकारिता दिवस-2025’ के दौरान यह सिलसिला पुनः शुरू हुआ है। आशा है यह क्रम अब निरंतर चलता रहेगा। इसमें सभी माननीय अपने-अपने संपर्कों से जुड़े महानुभावों का समय लेकर हम सबको अवगत करवाते रहेंगे।
हर सप्ताह किसी न किसी जनप्रतिनिधि अथवा वरिष्ठ अधिकारी से सौजन्य भेंट का कार्यक्रम तय किया जाता रहेगा। आप सभी माननीयों को इसकी सूचना भी नियमित अंतराल पर अवश्य मिलती रहेगी। आग्रह रहेगा कि बढ़-चढ़कर इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। हरसंभव भागीदारी निभाएं, जिससे संगठन की शक्ति का और विस्तार होगा। साथ ही, सभी माननीयों का व्यक्तिगत जनसंपर्क और जनसंग्रह का दायरा भी विस्तृत होगा।

Related Articles

Back to top button
btnimage