उत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने चारबाग़ रेलवे स्टेशन, कार्यालय एवं रेल स्थलों का निरीक्षण किया
महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, बड़ौदा हाउस, ने किया चारबाग़ रेलवे स्टेशन और लखनऊ परिक्षेत्र में स्थित अन्य कार्यालय एवं रेल स्थलों का निरीक्षण
निर्माणाधीन कार्यों से हुए अवगत, यात्री सुविधाओं को परखा एवं समीक्षा बैठक की
जैसा कि विदित है कि उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अनेक स्टेशनों और रेल स्थलों पर किये जा रहे विभिन्न विकास कार्य और परियोजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली, अशोक कुमार वर्मा का अपने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गत दिवस पर लखनऊ आगमन हुआ है I
निरीक्षण के दूसरे दिन दिनांक 30 नवम्बर 2024 को महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा एवं मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ के चारबाग़ रेलवे स्टेशन तथा लखनऊ परिक्षेत्र में स्थित अन्य कार्यालय एवं रेल स्थलों का निरीक्षण किया I चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर महाप्रबंधक ने स्टेशन के 2.0 मॉडल का अवलोकन करते हुए इस संबंध में किये जाने वाले रेलकार्यों की जानकारी प्राप्त की I इसके उपरांत उन्होंने यात्री सुविधाओं, डोरमेट्री, वेटिंग हाल, कैफैटेरिया इत्यादि का निरीक्षण किया तथा इस स्टेशन की महत्ता का उल्लेख करते हुए निरंतर यात्री सुविधाओं का नवीनीकरण करने की बात कही तथा स्टेशन पर उपस्थित मीडिया कर्मियों के साथ संवाद स्थापित कियाI
इसके पश्चात महाप्रबंधक का आगमन कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप में हुआI वहाँ पहुँचकर उन्होंने सी एंड एम लैब, ट्रिमिंग शॉप, पेंट शॉप, सैलून शॉप, LHB इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप एवं अन्य कार्यस्थलों का निरीक्षण करते हुए वहाँ की कार्यप्रणाली को परखाI इसके अतिरिक्त उन्होंने किसी भी प्रकार की आपात स्थित से निपटने के लिए कार्यशाला में किये गए प्रबंधों तथा बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा वहाँ पर लगाए गए अग्निशमन यंत्रों की तिथि की वैधता को जाँचाI महाप्रबंधक ने इस अवसर पर कार्यशाला में आयोजित होने वाली वाली सेमीनार में सम्मिलित होकर पावर प्रेज़ेनटेशन का अवलोकन किया तथा कार्यशाला में वृक्षारोपण भी कियाI
इस निरीक्षण के अगले चरण में महाप्रबंधक का आगमन मंडलीय कार्यालय में हुआ I वहाँ पहुँचकर महाप्रबंधक ने सभागार में आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में सम्मिलित होकर मण्डल रेल प्रबंधक एवं सभी विभागाध्यक्षों के साथ मण्डल पर किये जा रहे सभी प्रकार के निर्माण कार्यों एवं विकास परियोजनाओं के समुचित क्रियान्वयन को दृष्टिगत रखते हुए अनेक बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए गहन मंत्रणा की तथा संबंधितों को आवश्यक सुझाव तथा निर्देश पारित कियेI
इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, नीलिमा सिंह सहित सभी विभागों के शाखाध्यक्ष, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेI