उत्तर रेलवे डीआरएम एस. एम. शर्मा ने कुंभ मेला 2025 की तैयारियों का जायजा लिया
उत्तर रेलवे के डीआरएम एसएम शर्मा ने शुक्रवार का अफसरों की टीम के साथ प्रयाग पहुंचकर कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रयाग स्टेशन का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। डीआरएम ने आगामी कुम्भ मेला के सुगम संचालन एवं आने जाने वाले रेलयात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए। दूसरी तरफ उन्होंने प्रयाग क्षेत्र में उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल की परिधि में आने वाले स्टेशनो पर चल रहे सभी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की।
मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने अपने इस निरीक्षण में सबसे पहले प्रयाग की लेबल क्रॉसिंग 77 के मेगा ब्लॉक बॉक्स पुशिंग के कार्य स्थल पर पहुंचकर बॉक्स पुशिंग कार्य का जायजा लिया । इसके बाद उन्होंने प्रयाग स्टेशन पर निर्माणाधीन स्टेशन भवन एवं फुट ओवर ब्रिज सहित समस्त निर्माणकार्यों तथा रेलवे ट्रैक का मौका मुआवना किया। डीआरएम ने अफसरों साथ स्पेशल क्रॉसिंग संख्या 76 का भी निरीक्षण किया I
आईजी आरपीएफ से की डीआरएम ने मुलाकात
इस बीच डीआरएम एसएम शर्मा ने रेलवे सुरक्षा बल के आईजी अंबिका नाथ मिश्रा से मुलाकाती की I मण्डल रेल प्रबंधक ने उनसे मंडल में रेल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की। डीआरएम ने फाफामऊ से फूलपुर के मध्य विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने उग्रसेनपुर स्टेशन पर भी कुछ समय पूर्व सम्पन्न किये गए रेल दोहरीकरण के कार्य को देखा। इस निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने प्रयाग जं. पर आयोजित प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों के साथ संवाद स्थापित किया। इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक सचिन वर्मा और कई विभागाध्यक्ष वअन्य अधिकारी तथा रेलकर्मी मौजूद रहे.