उत्तर रेलवे प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक का दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ आगमन

  • मंडल कार्यालय में समीक्षा बैठक करते हुए परिचालन व्यवस्थाओं से हुए अवगत एवं अयोध्या जं. स्टेशन का किया निरीक्षण

आगामी माह जनवरी 2024 में अयोध्या नगर में आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट एवं अयोध्या जं. स्टेशनों पर रेलवे के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण की दिशा में नवीन अवसंरचना सहित अनेक प्रकार की रेल परियोजनाओं  पर अविराम गति से कार्य किया जा रहा है. इन सभी विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए 28 नवम्बर 2023 को नई दिल्ली स्थित उत्तर रेलवे के मुख्यालय, बड़ौदा हाउस से प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक , उत्तर रेलवे, उपेन्द्र चन्द्र जोशी का अपने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत लखनऊ आगमन हुआ.

अपने इस निरीक्षण कार्यक्रम के पहले दिन 28.11.23 को प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने सर्वप्रथम मंडल कार्यालय में पहुंचकर कंट्रोल रूम में जाकर परिचालन संबंधी कार्यप्रणाली की विधिवत जानकारी प्राप्त की I इसके उपरान्त इस अवसर पर आयोजित की जाने वाली समीक्षा बैठक में सम्मिलित होकर उन्होंने मंडलीय अधिकारियों के साथ परिचालन सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक वार्ता की I इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक, शिवेंद्र शुक्ला सहित मंडल के अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे I इस दौरान प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने नए कण्ट्रोल भवन में वृक्षारोपण भी कियाI

तदोपरांत प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-अयोध्या रेलखंड  की विंडो ट्रेलिंग करते हुए अयोध्या की ओर रवाना हो गए एवं मार्ग में उन्होंने इस रेलखंड पर किये जाने वाले दोहरीकरण के कार्यों सहित संरक्षित एवं सुरक्षित रेल परिचालन की व्यवस्थाओं को गहनता से परखा I इसके उपरान्त उन्होंने अयोध्या जं. स्टेशन पर पहुंच कर समस्त प्रगतिशील कार्यों से अवगत होते हुए इन कार्यों को निर्धारित समय सीमा में संपन्न करने पर विशेष बल दिया एवं इस सम्बन्ध में अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किये l यह निरीक्षण देर शाम तक जारी रहा l इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल के   अधिकारियों सहित अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button
btnimage