नगर निगम जोन 3 : कर अधीक्षक और कंप्यूटर ऑपरेटर बनवाता रहा खबर हटाने का दवाब

लखनऊ नगर निगम जोन 3 के कर अधीक्षक और कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा एक प्रकाशित खबर को हटवाने के लिए पटाकर पर दवाब बनाते रहे. इससे साफ़ हो जाता है कि दाल में कुछ काला है…या तो फिर पूरी दाल ही काली है.

नगर निगम लखनऊ, हमेशा विवादों का विषय बनी रहती है क्योंकि यहाँ तैनात अधिकारी और कर्मचारी कभी नाला सफाई में घोटाला करते हैं तो कभी सरकारी वाहनों के डीजल में भ्रष्टाचार करते हैं…ये बात किसी से पूछी नहीं है.

नगर आयुक्त बड़े बड़े कामों में इतना व्यस्त रहते हैं कि उन्हें किसी भी जोन का अपडेट नहीं रहता..और जोन में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी क्या काम करते हैं और क्या नहीं…इसकी गतिविधि देखने वाला कोई नहीं  है…

नगर निगम जोन 3 के कर अधीक्षक और कंप्यूटर ऑपरेटर के कार्यों की होनी चाहिए शासन स्तर पर जांच। जांच से कई बड़े भ्रष्टाचार हो जाएंगे उजागर
कर अधीक्षक लंबे समय में यहां कर रहे हैं खेल, कोई संज्ञान लेने वाला नहीं।
हैरानी की बात है कि कंप्यूटर ऑपरेटर के कंप्यूटर डाटा से कोई भी कभी भी खिलवाड़ कर सकता है और नगर निगम को इसकी भनक तक नहीं लगेगी।
कंप्यूटर ऑपरेट किसी को भी अपना सरकारी कंप्यूटर थमा देते हैं …जोकि एक गंभीर मुद्दा है लेकिन इसपर ध्यान कौन दें ? ये सोचनीय विषय है…
हैरानी की बात है कि जोनल अधिकारी कार्यालय में House Tax केबिन के अंदर परिंदा भी पर नहीं मार सकता। आप खुद जानते हैं कि नगर निगम ऑफिस हो या जोनल कार्यालय सभी जगहों पर गेट बंद करके काम किया जाता है ताकि कोई बाहरी व्यक्ति परेशान न करें। बावजूद इसके जनता काउंटर पर लंबी लाइन लगाकर टैक्स जमा करती है।
सूत्रों के मुताबिक कर अधीक्षक और कंप्यूटर ऑपरेटर के कार्यों में लापरवाही के कारण सरकारी राजस्व को चूना लगाया जा रहा हैं जोकि जांच का विषय है।
लखनऊ नगर आयुक्त ने समय रहते जांच नहीं करवाई तो ऐसे भ्रष्ट अधिकारी नगर निगम को नरक निगम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे।

Related Articles

Back to top button
btnimage