पर्यटन विभाग एवं मेक माई ट्रिप के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

समझौता ज्ञापन भविष्य में पर्यटकों के लिए प्रभावी योजनाएं तैयार करने में मदद मिलेगी-जयवीर सिंह
यूपी टूरिज्म-मेक माय ट्रिप के बीच साझेदारी महत्वपूर्ण कदम, पर्यटकों को मिलेगी और बेहतर सुविधाएं-मुकेश कुमार मेश्राम
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के निर्देश पर पर्यटन विभाग और ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ’मेक माय ट्रिप’ के बीच पर्यटन भवन में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर सम्पन्न हुआ। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य उ0प्र0 में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ देशी-विदेशी पर्यटकों को उ0प्र0 के अध्यात्मिक तथा धार्मिक पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देने के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटकों के लिए बेहतर वातावरण का सृजन करना है।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह अपने संदेश में कहा कि उ0प्र0 अपने में गौरवशाली इतिहास एवं विविधता समेटे हुए है। सैलानियों को उ0प्र0 में जानने के लिए बहुत कुछ है। इस समझौता ज्ञापन से पर्यटकों की रूचि के अनुसार उनको बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने यह भी कहा है कि हमारा राज्य विविध अनुभवों का खजाना है। यह साझेदारी मील का पत्थर साबित होगी। हमें यात्रियों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए भविष्य के लिए प्रभावी योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी। मेक माय ट्रिप के प्लेटफार्म और विशेषज्ञता का लाभ उठाकर हम आगंतुकों का स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।
जयवीर सिंह ने अपने संदेश में यह भी कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने व पर्यटकों के सुविधार्थ पर्यटन विभाग और मेक माय ट्रिप के बीच रणनीतिक साझेदारी हुई। यह प्रयास प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय समुदायों के विकास के लिए एक साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। समझौता ज्ञापन (एमओयू) की शर्तों के तहत यूपी में पर्यटन के क्षेत्र में मेक माय ट्रिप रणनीतिक साझेदार के रूप में सरकार के साथ मिलकर काम करेगा। यह उपभोक्ता प्रवृत्तियों, पर्यटकों की वरीयताओं, यात्री जनसांख्यिकी तथा आपूर्ति पक्ष को लेकर जानकारी प्रदान करेगा।
इस अवसर पर मौजूद प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने अपने संबोधन में कहा, उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसे बढ़ाने में मेक माय ट्रिप साझीदार होगा। मेक माय ट्रिप के माध्यम से हमें पर्यटकों की रुचि के साथ-साथ उनकी जरूरतों आदि की जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा, ट्रेवल करने वाले यात्रा से पहले और यात्रा के दौरान इंटरनेट पर कई जानकारियां सर्च करते हैं। सर्च इंजन बताता है पर्यटक का रुझान इको टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, आध्यात्मिक पर्यटन आदि किस तरफ है। मेक माय ट्रिप ऐसे में मददगार साबित होगा।
श्री मेश्राम ने कहा कि पर्यटक अपने गंतव्य तक पहुंचने के बाद आसपास के क्षेत्र में भी घूमते हैं। वहां के स्थानीय उत्पाद खरीदकर उसे बढ़ावा देते हैं। मेक माय ट्रिप ऐसे पर्यटकों को सहायता प्रदान करेगा। कंपनी इन जानकारियों के माध्यम से ऐसे पैकेज बना सकती है, जिससे उत्तर प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, पर्यटक छुट्टियों में घूमना पसंद करते हैं। कुछ नए की तलाश में उन्हें वेलनेस टूरिज्म आकर्षित करेगा। पर्यटन विभाग का मेक माय ट्रिप के साथ एमओयू साइन पर्यटकों के हित में लाभकारी साबित होगा। भविष्य में पर्यटकों के हित में नीतियां बनाने में मदद करेगा।
मेक माय ट्रिप के सह-संस्थापक और समूह के सीईओ राजेश मागो ने कहा, श्हम उत्तर प्रदेश पर्यटन के साथ इस रणनीतिक साझेदारी से खुश हैं। हमारा प्रयास यूपी टूरिज्म के साथ सहयोग करना है, ताकि राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। आने वाले दिनों में हमारे प्लेटफॉर्म के जरिए पर्यटकों को होटलों, होमस्टे की गहन जानकारी और आपूर्ति का लाभ मिल सकेगा। मुझे विश्वास है कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच यह अनूठा सहयोग हमारे साझा उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा।
इस अवसर पर विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा, उपनिदेशक दिनेश कुमार और मेक माय ट्रिप के प्रतिनिधि समीर बजाज की उपस्थिति में एमओयू साइन हुआ।