उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण सेवा निवृत्त कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन, शाखा लखनऊ की बैठक सम्पन्न
आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण सेवा निवृत्त कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन, शाखा लखनऊ की बैठक संगठन के कार्यालय में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में एसोसियेशन के पदाधिकारियों द्वारा बहुतायत रूप से प्रतिभाग किया गया। बैठक में निम्नांकित बिन्दुओं पर सम्यक रूप से विचार किया गया।
समस्त उपस्थित कर्मचारियों द्वारा प्राधिकरण स्तर पर उनके वेतन से काटी गयी भविष्य निधि की धनराशि पर हुई गड़बड़ियों के सम्बन्ध में रोष व्यक्त किया गया। ज्ञातव्य है कि लखनऊ विकास में कार्यरत कर्मचारियों के भविष्य निधि का पैसा प्राधिकरण की स्थापना, वर्ष 1974 से ही यू०को०बैंक, हजरतगंज, लखनऊ में जमा किया जाता रहा है।
प्राधिकरण के कर्मचारी के सेवा निवृत्त होने के उपरान्त प्राधिकरण के पत्रानुसार यू०को० बैंक द्वारा भुगतान किया जाता है। सम्बन्धित कर्मचारी जब बैंक से उनकी जमा धनराशि से सम्बन्धित स्टेटमेन्ट मॉगते हैं तो वह मना कर देते हैं। इस सम्बन्ध में वर्ष 2022 में भी वित्त नियंन्त्रक, एवं बैंक के अधिकारियों के साथ संगठन की बैठक हुई थी और उसमें तय किया गया था समस्त कर्मचारियों के वेतन से काटी गयी भविष्य निधि की राशि का सम्पूर्ण व्यौरा देगें किन्तु दो वर्ष के बाद भी आज तक कोई व्यौरा नहीं दिया गया। अभी हाल में जो कर्मचारी सेवा निवृत्त हुए हैं उन्होनें बताया कि काफी प्रयास के बाद बैंक ने जो स्टेटमेन्ट दिया है उसमें उनकी धनराशि की जो एफ०डी० बनायी गयी है वह 2049 में पूरी होगी। भविष्य निधि की एफ०डी० बैक स्तर से बनायी जाती है और कर्मचारी के पास उसका विवरण ही नहीं रहता है तो वह किस प्रकार बैंक से यह धनराशि मॉगेगा। उचित तो यह होता कि जिस तिथि को वह सेवा निवृत्त हो रहा है उस तिथि तक का व्याज देते हुए एफ०डी० का समायोजन कर दिया जाय। एशोसियेशन की ओर से वित्त नियन्त्रक एव बैंक को पत्र भेजा जा रहा है।
प्राधिकरण के सेवा निवृत्त कर्मचारियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति नहीं की जा रही है जबकि प्राधिकरण बोर्ड द्वारा अपनी सहमति दे दी गयी थी किन्तु कतिपय कारण से यह मामला आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश के संदर्भित कर दिया गया। शासन स्तर पर अभी तक निर्णय नहीं होने के कारण कर्मचारी इस सुविधा का लाभ नहीं पा रहे हैं और उम्र के इस पड़ाव पर दर दर ठोकरें खाने को मजबूर हैं।
बैठक में बिन्दु लाया गया जो कर्मचारी माह जून में सेवा निवृत्त होते हैं उन्हें वेतन वृद्धि दिया जाना है इस सम्बन्ध में शासन को प्राधिकरण की ओर से पत्र भेजा जाना है किन्तु अभी तक पत्र नहीं भेजा गया है। निर्णय लिया गया कि इस सम्बन्ध में प्रयास कर पत्र शासन को भिजवाया जाय।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन द्वारा भेजे गये 11 सूत्रीय मांग पत्र जिसमें सेवा निवृत्त कर्मचारियों की मॉग भी समाहित है पर कार्यवाही करायी जाय।
इस अवसर पर बैठक में अवधेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार जोशी, अरूण कुमार श्रीवास्तव, राम नायक सिंह, राम तीर्थ मिश्रा, आशा सिंह चौहान, राम स्वरूप वर्मा, सीमा अग्रवाल, मोहन भाटिया, नन्द किशोर यादव, दीपक राय, के०बी० साहू, यदुनाथ, प्रदीप केसरवारी, पूरन सिंह नगरकोटी, बालेन्द्र कुमार, अजय पाल यादव, मो० रजा अली, फरहत अली, अशोक कुमार सिंह, सुरेश वर्मा, शशि कान्त पाण्डेय, बनवारी लाल सोमानी, आशीष सक्सेना, वारिस अली, हरीश चन्द्र आदि ने भाग लिया।