सुशांत गोल्फ सिटी में 35 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर चला एलडीए का बुलडोजर
चिनहट में अवैध अपार्टमेंट व एक दर्जन रो-हाउस भवन, अलीगंज में दो मंजिला व्यावसायिक निर्माण सील

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1, जोन-2 एवं जोन-4 की टीम ने की कार्यवाही
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरूवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में लगभग 35 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। इसके अलावा चिनहट व अलीगंज में अपार्टमेंट व रो-हाउस भवनों समेत कई अवैध निर्माण सील किये गये।

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि सुभाष चन्द्र, बाबू लाल, सिद्धनाथ, अनंत बहादुर सिंह, जय प्रकाश सिंह व अन्य द्वारा अनन्त कृष्ण इन्फ्रा प्रा0लि0 के माध्यम से सुशांत गोल्फ सिटी के ग्राम-बरौना में माइनर के किनारे लगभग 35 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही उक्त अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व विवेक पटेल द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि आशुतोष सिंह व अन्य द्वारा चिनहट के मल्हौर की आसरा सोसाइटी में लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा राम आशीष यादव व अन्य द्वारा चिनहट के नूरपुर बेहटा में भूमि खसरा संख्या-666 पर लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह अभिषेेक पाण्डेय व राम आशीष यादव द्वारा चिनहट के सल्लाहीमऊ में भूमि खसरा संख्या-480 पर लगभग 8000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन अवैध निर्माण कार्यों को प्रवर्तन टीम द्वारा सील कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि डाॅ0 रजत देशी व अन्य द्वारा अलीगंज के सेक्टर-ई में भूखण्ड संख्या-एच.आई.जी-30 पर लगभग 3000 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध रूप से दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश दिये गये थे। इसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया गया।