गोसाईंगंज में 100 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में चल रही 09 अवैध प्लाटिंग पर गरजा एलडीए का बुलडोजर
प्रवर्तन जोन-1 व जोन-2 की टीम ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ दिन भर चलाया अभियान, अवैध रूप से किये गये विकास कार्यों को किया ध्वस्त

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने क्षेत्र का निरीक्षण कर कार्यवाही में तेजी लाने के दिये निर्देश
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए मंगलवार को गोसाईंगंज क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निजी डेवलपर्स द्वारा अलग-अलग स्थानों पर की जा रही अवैध प्लाटिंग का ब्योरा तलब करते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये।
उपाध्यक्ष के निर्देश पर हरकत में आयी प्रवर्तन टीम ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ दिन भर अभियान चलाया। जिसमें गोसाईंगंज में 100 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में चल रही 09 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। कार्यवाही के दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर अवैध रूप से विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, साइट आॅफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि रूपेश, रमेश कुमार व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के मस्तेमऊ में लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। वहीं, गोलू पंडित द्वारा ग्राम-बक्कास में लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल, दुर्गेश सोनी द्वारा सुल्तानपुर रोड पर मेन बक्कास में लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल और महादेव द्वारा ग्रामसभा-बक्कास के शेखनापुर एवं चिलौला में लगभग 03 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह बृजेश सिंह व अन्य द्वारा फतेहपुर, बक्कास में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध तरीके से प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अलावा शेखर कुमार द्वारा ग्राम-चौरहिया में लगभग 20 बीघा और श्याम सिंह यादव, राम सूचित यादव द्वारा ग्राम-चौरासी में लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थीं। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन सातों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन दल द्वारा ध्वस्त कराया गया।
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि विकास वर्मा द्वारा गोसाईंगंज के मौजा-खुजौली में नगराम रोड पर लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। वहीं, जगदीश वर्मा द्वारा गोसाईंगंज में न्यू जेल रोड पर राॅयल ढ़ाबा के सामने लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए सेलीब्रेट सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग पर प्रवर्तन टीम ने प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी। इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल व साइट ऑफिस आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।