गोसाईंगंज में गरजा एलडीए का बुलडोजर, अवैध गंगोत्री सिटी समेत 03 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1 एवं जोन-2 की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुरूवार को गोसाईंगंज क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान अवैध रूप से विकसित की जा रही गंगोत्री सिटी समेत तीन अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरूवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने गंगोत्री सिटी पर कार्रवाई की। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि आशीष श्रीवास्तव व अन्य द्वारा गोसाईंगंज में जेल रोड स्थित ग्राम-मोहारी कला में लगभग 100 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए गंगोत्री सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी।
प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी। इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, इंट्री गेट, साइट ऑफिस, बुकिंग ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
10 बीघा क्षेत्रफल में चल रही 02 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि राजेश यादव व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-बक्कास में लगभग 03 बीघा क्षेत्रफल मेें अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह सूबेदार सिंह व अन्य द्वारा ग्राम-बक्कास में लगभग 07 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
btnimage