गोसाईंगंज व काकोरी में एलडीए की कार्रवाई, एक साथ 06 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1, जोन-2 एवं जोन-3 की टीम ने की कार्रवाई

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रवर्तन टीम ने गोसाईंगंज व काकोरी क्षेत्र मेें कार्रवाई करते हुए 06 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान निजी विकासकर्ताओं द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, साइट ऑफिस, इंट्री गेट आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि करूणाशंकर श्रीवास्तव व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-कासिमपुर बिरूहा में झारखण्डे महादेव मंदिर के सामने लगभग 02 बीघा क्षेत्रफल और पंकज मिश्रा द्वारा लगभग 04 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन दल द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि बजरंग कुमार व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-पहाड़नगर टिकरिया में भूमि खसरा संख्या-332 पर लगभग 02 बीघा क्षेत्रफल और कप्तान सिंह यादव द्वारा भूमि खसरा संख्या-330 पर लगभग 01 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन दल द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि मोहम्मद जाकिर व अन्य द्वारा काकोरी में जलियामऊ चौराहा के पास लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। वहीं, मोहम्मद आरिफ व अन्य द्वारा काकोरी के करीमाबाद में आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन दल द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।