एलडीए वीसी को भरनी पड़ती है….अभियंताओं और सुपरवाइजर की करनी…

एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार इतने ईमानदार और कर्मठ है कि इनके सरल व्यक्तित्व का फायदा विभाग के अभियंता और सुपरवाइजर उठा रहे हैं…प्रवर्तन जोन हो या अभियंत्रण जोन दोनों ही जगह अभियंताओं की लापरवाही के कारण आमजन एलडीए के उच्च अफसरों को शक भरी निगाहों से देखती है…जाइये क्या है मामला:-

जानकीपुरम के सेक्टर-एच में भूखण्ड संख्या-3/13 पर अंकुर यादव द्वारा निर्माण कार्य कराया जा है। प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य किये जाने पर विहित न्यायालय द्वारा प्रकरण में वाद योजित करते हुए कार्यवाही के आदेश पारित किये गये थे।

जिसके अनुपालन में प्रवर्तन जोन-5 की टीम द्वारा स्थल पर सीलिंग की कार्यवाही प्रचलित की गयी। इससे क्षुब्ध होकर अंकुर यादव आज 27.09.2024 की शाम लगभग 5ः45 बजे प्राधिकरण भवन में उपाध्यक्ष के कार्यालय में उपस्थित हुए। अंकुर यादव द्वारा कार्यालय में अपने-अपने कार्य के सम्बंध में आए अन्य आम नागरिकों के सामने ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अनर्गल आरोप लगाये गये और बिना जांच के ही सील खोलने के लिए दबाव बनाया गया।

उपाध्यक्ष व कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों व आम नागरिकों द्वारा कई बार समझाने के बाद भी अंकुर यादव ने तेज आवाज में बात करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और टेबल पर हाथ पटक कर महत्वपूर्ण फाइलें तितर-बितर कर दीं।

इस पर उपाध्यक्ष ने सुरक्षा कर्मियों को बुलाकर अंकुर यादव को कार्यालय कक्ष से बाहर निकलवाया। उक्त प्रकरण में स्थानीय गोमती नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा अंकुर यादव को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है।

Related Articles

Back to top button
btnimage