एलडीए: किसान पथ और काकोरी में दो अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, तेलीबाग में अवैध निर्माण सील

  • लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2, प्रवर्तन जोन-3 एवं प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने की कार्यवाही 

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में गुरूवार को किसान पथ और काकोरी में दो अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। वहीं, तेलीबाग में एक अवैध निर्माण सील किया गया।

प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी संजय जिंदल ने बताया कि विनय सिंह व अन्य द्वारा बी0बी0डी0 थानाक्षेत्र के अंतर्गत किसान पथ पर लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में अनाधित रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता एन0एन0 चौबे एवं संजय मिश्रा व अवर अभियंता सुभाष शर्मा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, रेलिंग, भूखण्डों के डिमार्केशन के लिए ईंट से किये गये चिनाई आदि के कार्य को ध्वस्त कर दिया गया।

काकोरी में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि राजकुमार लोधी व अन्य द्वारा काकोरी में टी0एस0 मिश्रा रोड पर मौदा वाले ताल के सामने लगभग 3.5 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया गया था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीत कराये बिना विकसित की जा रही इस अवैध कालोनी के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता भानु प्रकाश वर्मा, भरत पाण्डेय व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी।

तेलीबाग में अवैध निर्माण सील 

प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि शैल कुमारी द्वारा तेलीबाग में काका मार्केट के पीछे भूखण्ड संख्या-587/70-71 पर लगभग 800 वर्गफिट क्षेत्रफल में बिना स्वीत मानचित्र के निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश दिये गये थे।

इसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता नागेन्द्र मिश्र व ऋतुपाल द्वारा पुलिस बल के सहयोग से निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
btnimage